राष्ट्रीय
30-Oct-2019

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे से वापस भारत लौट आए हैं. अपने दौरे में प्रधानमंत्री ने रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशियेटिव को संबोधित किया, पीएम की इस यात्रा के बीच भारत-सऊदी अरब बड़े समझौते हुए. 2 जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने से दो दिन पहले यूरोपीय सांसदों का एक दल घाटी के दौरे पर रहा. इस दौरे के कारण भारत में काफी राजनीतिक विवाद हुआ. 23ईयू सांसदों का ये दल अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में जाने वाला पहला विदेशी दल था. मंगलवार को इस दल ने श्रीनगर का दौरा किया, मशहूर डल लेक में शिकारे की सैर की, जिसकी तस्वीरों ने काफी चर्चा बटोरी. 3 जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पश्चिम बंगाल के 5 मजदूरों की हत्या के बाद अब सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. आतंकियों की तलाशी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. सुरक्षाबल जगह-जगह आतंकियों को पकड़ने के लिए छापा मार रहे हैं. 4 हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पंचकूला स्थित प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के स्पेशल कोर्ट में पहुंचे हैं. एजेएल प्लॉट आवंटन और मानेसर जमीन घोटाला मामले में आज विशेष कोर्ट में सुनवाई होनी है. स्पेशल कोर्ट में उन्हें पेश होने के कहा गया था. 5 महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के बाद 30 अक्‍टूबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है. इसमें देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक उसके बाद फडणवीस राज्‍यपाल से मुलाकात कर सकते हैं और 1-2 दिनों में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. 6 यूरोपीय यूनियन के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दूसरे दिन भी जम्मू कश्मीर के हालात का जायज लेगा. गौरतलब है कि पांच अगस्त को आर्टिकल-370 के हटने के बाद कश्मीर का दौरा करने वाला यह पहला विदेशी प्रतिनिधिमंडल है. 7 बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज फिर से अपनी पार्टी की कमान संभालेंगे. दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आज उनके नाम की औपचारिक घोषणा होगी. 8 दिल्ली-एनसीआर की हवा बुधवार सुबह और जहरीली हो गई है. पंजाब हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. 9 ब्रिटेन में आम चुनाव 12 दिसंबर को होंगे. ब्रिटेन के सांसदों ने 12 दिसंबर को आम चुनाव कराने के पक्ष में वोट दिया है. 438 ब्रिटिश सांसदों ने 12 दिसंबर को मतदान कराने के पक्ष में वोट दिया, जबकि 20 इसके खिलाफ रहे. 12 दिसंबर से पहले 5 सप्ताह तक चुनाव प्रचार होगा. मतगणना 13 दिसंबर को होगी. 10 इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस(आईसीजे) के अध्यक्ष जज अब्दुलकावी अहमद यूसुफ का मानना है कि कुलभूषण जाधव पर फैसले से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी आई है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि फैसले ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में योगदान दिया.


खबरें और भी हैं