मनोरंजन
03-Jul-2023

सत्यप्रेम की कथा ने मचाया धमाल! ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने रविवार को कमाए 12 करोड़ कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही पहले वीकेंड पर फिल्म ने टोटल 38 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जैकलीन फर्नाडीज ने मुंबई में खरीदा नया घर! एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट में एक नया आलीशान घर खरीदा है। यह घर पाली हिल के एक पॉश इलाके में है जहां कई बॉलीवुड सितारे रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन के इस नए घर की बिल्डिंग में पूल जिम और खूबसूरत लाउंज है। सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो सामने आया है जिसमें जैकलीन के घर की बिल्डिंग नजर आ रही है। हालांकि अपने नए घर के बारे में एक्ट्रेस ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। साथ ही अभी तक यह जानकारी नहीं है कि एक्ट्रेस उस घर में शिफ्ट हुई हैं या नहीं। रिया चक्रवर्ती को डोसा और भटूरा खिलाते नजर आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सोनू भटूरा और डोसा बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा भटूरे और डोसे की फ्रैंचाइजी चाहिए तो तुरंत संपर्क करें। इसके साथ ही उन्होंने छोटे बिजनेस को सपोर्ट करने की भी बात कही है।


खबरें और भी हैं