कर्क रेखा का नाम सुनते ही सभी के लोगों के दिमाग में रायसेन जिले के स्टेट हाईवे 18 के दीवानगंज सलामतपुर स्थित कर्क रेखा का सेल्फी प्वाइंट याद आता था । लेकिन अब ऐसा नहीं है । बेरसिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विष्णु खत्री ने बुधवार 21 जून को कर्क रेखा के नए स्मारक का लोकार्पण किया । यह कर्क रेखा बेरसिया रोड स्थित रतुआ के पास लालघाटी पर स्थित है । कर्क रेखा स्मारक के शुभारंभ अवसर पर विधायक खत्री ने बताया कि जब वे रायसेन जिले स्थित कर्क रेखा पॉइंट पर गए तो उन्हें लगा कि यदि यहां से कर्क रेखा गुजरी है । तो यह भोपाल जिले में भी कहीं से गुजरी होगी । उस समय उन्होंने प्रशासन से चर्चा की । और इस काम में जुट गए । आखिरकार भोपाल बेरसिया के बीच में भोपाल से महज 20 किलोमीटर दूर रतुआ स्थित लालघाटी गांव के पास से कर्क रेखा निकलना पाया गया । जिसके बाद यहां पर उन्होंने विधायक निधि से कर्क रेखा के लिए स्मारक बनवाया । जिसका लोकार्पण उन्होंने बुधवार 21 जून को किया । इस दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक भक्त पाल सिंह राठौर तीरथ सिंह मीणा मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के प्रबंध संचालक डॉ अनिल कोठारी विज्ञान भारती के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण रामदास सहित प्रशासन के अधिकारी और भाजपा के नेता मौजूद रहे ।