क्षेत्रीय
24-May-2023

जज से अभद्रता करने पर वकील को 15 दिन की सजा जबलपुर हाई कोर्ट ने छिंदवाड़ा निवासी अधिवक्ता सुदामा पटेल को जज के साथ अभद्रता करने के आरोप में 15 दिन के कारावास की सजा सुनाई है।मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ व न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा की युगलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने पाया कि छिंदवाड़ा निवासी आरोपित अधिवक्ता सुदामा बघेल ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार सोनी से अभद्रता की थी। आरोपित शराब पीये हुए था और अदालत परिसर में हंगामा कर रहा था। वह जज की तरफ हमला करने की मुद्रा में दौड़ा था। यह घटना 18 जनवरी 2020 की थी। आरोपित नशे में धुत्त होकर गाली-गलौच कर रहा था। साथ ही सीटी बजाकर कोर्ट का माहौल खराब कर रहा था। इस मामले में हाईकोर्ट ने आपराधिक अवमानना का दोषी मानते हुए आरोपी वकील के खिलाफ फैसला सुनाया है. खाद और यूरिया के लिए सुबह से लग रही किसानों की भीड़ खाद और यूरिया के लिए कृषि विभाग के गोदामों में किसानों की सुबह से लंबी भी लग रही है। खाद और यूरिया पाने किसानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिनवाणी को पढ़ना जिनवाणी का पूजन है: आचार्य प्रज्ञासागर महाराज आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज ने आज नक्षत्र वाटिका के सुरम्य वातावरण में पहली बार श्रुत पंचमी मानने का वृतांत बताते हुए कहा की श्री महावीर जिनेन्द्र के मुख से श्री इन्द्रभूति (गौतम) गणधर ने श्रुत को धारण किया। उनसे सुधर्माचार्य ने और उनसे जम्बू नामक अंतिम केवली ने ग्रहण किया हैं। उन्होंने कहा कि जिनवाणी को पढ़ना ही जिनवाणी का पूजन है. पेड़ गिरने से निगम का सफाई कर्मचारी घायल वार्ड नंबर 46 कावेरी नगर में कार्यरत नगर पालिक निगम का सफाई कर्मचारी सफाई कार्य के दौरान पेड़ गिरने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक निगम का सफाई कर्मचारी वार्ड में सुबह सफाई कार्य कर रहा था इस दौरान इमली का पेड़ गिर जाने से वहां गंभीर रूप से चोटिल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जगतगुरु शंकराचार्य पहुंचे छिंदवाड़ा हुआ भव्य स्वागत जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का आज छिंदवाड़ा आगमन हुआ। जगह-जगह धर्म प्रेमी बंधुओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जो फव्वारा चौक मेन रोड होते हुए छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर पहुंची। बता दे कि बड़ी माता मंदिर का नव निर्माण कार्य हो रहा है। जिसके भूमि पूजन के लिए जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज का छिंदवाड़ा आगमन हुआ है। जैन समाज ने मनाया श्रुत पंचमी महोत्सव सकल जैन समाज ने विविध अनुष्ठानों के साथ श्रुत पंचमी महोत्सव मनाकर माँ जिनवाणी का गुणगान किया।इस अवसर पर नगर के अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में सकल जैन समाज ने जिनेन्द्र परमात्मा के साथ माँ जिनवाणी की पूजन कर भव्य चल समारोह निकाला।जिसमे बड़ी संख्या में जैन बंधुओं ने मंगलगान करते हुए नगर का भ्रमण करते हुए जिनशासन की मंगल प्रभावना की। कलेक्ट्रेट में हुई स्टोरी टेलर की कार्यशाला मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड से पोषित महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन परियोजना के तहत तामिया में चल रही स्टोरी टेलर की कार्यशाला का समापन बुधवार को कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में हुआ। कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपे जिन्हेंं पाकर आदिवासी अंचल की युवतियों के चेहरे खिल उठे और सभी ने उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैयस्वाल अपर कलेक्टर ओम प्रकाश सनोडिया छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह नगर निगम कमिश्नर राहुल सिंह भी उपस्थित थे। विवांता हॉस्पिटल में शुरू होगी कैथ लैब परासिया रोड स्थित विवांता हॉस्पिटल में कैंथलैब कि सुविधा जल्द शुरू होने वाली है इसे लेकर आज अस्पताल प्रबंधन ने पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमें उन्होंने हॉस्पिटल की सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद का जागरूकता कार्यक्रम टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद द्वारा प्रतिवर्ष अपने मूल सिद्धांत ( शिक्षा-समाज-पर्यावरण) के हितार्थ जनजागरूकता के रूप में कार्यक्रम चलाता है. गर्मी में पक्षियों के जीवन संरक्षण के लिए दाना-पानी अभियान के लिये आज नगर परिषद चाँद में नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दानसिंह को जगह जगह पक्षियों को पानी रखने के लिए टीचर वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा 300 नग जलपात्र भेंट किये गए ।


खबरें और भी हैं