मनोरंजन
21-Feb-2023

सेल्फी के लिए सोनू से धक्का-मुक्की! हुई फिर सिंगर सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की की गई मुंबई के चेंबूर इलाके में लाइव कंसर्ट के दौरान सिंगर सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की की गई। घटना सोनू के साथ सेल्फी लेने पर हुई थी। आरोप उद्धव गुट के विधायक प्रकाश फटरपेकर के बेटे पर लगा है। घटना के बाद सोनू ने सोमवार देर रात पुलिस स्टेशन पहुंचकर आरोपी के खिलाफ FIR कराई। इसमें चोट पहुंचाने गलत तरीके से रोकने की शिकायत की गई। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एक्टर ने लगा लिया गले फैंस को पसंद आई दोनों की बॉन्डिंग बीती रात यानी सोमवार को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 आयोजित किए गए थे। इस इवेंट में इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की जिनमें रेखा से लेकर अनुपम खेर तक का नाम शामिल है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अनुपम खेर के पैर छूते हुए नजर आए। दिल्ली की ग्रैंड वेडिंग में सलमान-अक्षय ने किया डांस सुपरस्टार सलमान खान और अक्षय कुमार को हाल ही में दिल्ली की एक ग्रैंड वेडिंग में स्पॉट किया गया। अब इस इवेंट से सलमान और अक्षय का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस इवेंट की खास बात ये भी थी कि इसे मनीष पॉल होस्ट कर रहे थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ वीडियो बनाना पड़ा भारी 19 फरवरी को नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हाउस हेल्प सपना रॉबिन मसीह ने वीडियो शेयर कर अपनी परेशानी बताई थी। उसने कहा कि नवाज ने उसे दुबई में अकेला छोड़ दिया है और उसके खाने-पीने का भी कोई जुगाड़ नहीं है। अब इस मामले में आलिया के लॉयर रिजवान सिद्दीकी ने कहा है कि कुछ लोग सपना को धमकी दे रहे हैं। वो सपना से कह रहे हैं कि उसे पैसे और टिकट सब मिलेंगे लेकिन उसे बस इतना कहना पड़ेगा कि वो नवाज के लिए काम नहीं करती है।


खबरें और भी हैं