मनोरंजन
28-Nov-2022

आलिया बनेंगी कूल मॉम:जल्द रिवील कर सकती हैं राहा का फेस 6 नवंबर को आलिया भट्ट ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। तब से ही फैंस राहा कपूर का फेस देखेने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। इसी बीच अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही आलिया-रणबीर अपनी बेटी का फेस रिवील कर सकते हैं।आलिया भट्ट ने 6 नवंबर को अपनी बेटी को जन्म दिया था। आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के आने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। अपनी जर्नी देख करण जौहर के नहीं रुके आंसू झलक के मंच पर रोए डांस रियलिटी शो झलक दिखाला जा को अपने 10वें सीजन का विनर मिल चुका है. शो की विजेता गुंजन सिन्हा बनी हैं. गुंजन के साथ बाकी कंटेस्टेंट्स ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से शो के ग्रैंड फिनाले को और भी ज्यादा ग्रैंड बनाया. हंसी-मजाक के साथ फिनाले एपिसोड काफी इमोशनल भी रहा. शो के जज करण जौहर अपनी जर्नी देखकर आंसुओं को रोक नहीं पाए. आमिर खान की भाभी का छलका दर्द आमिर खान की भाभी रहीं ईवा ने अपनी लाइफ का सबसे बड़ा दर्द शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपनी तलाक और सिंगल मदर होने की मुश्किलों को बयां किया है. वहीं वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई और इनमें एक नाम साजिद खान का भी रहा. अर्चना संग लड़ाई में साजिद ने उनके लिए काफी भद्दी लैंग्वेज का इस्तेमाल किया. कॉन्ट्रैक्ट के चलते रुका शोएब-सानिया का तलाक! पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के अलग होने की खबरें सुर्खियों में हैं। इसी बीच कपल ने द मिर्जा-मलिक शो का अनाउंसमेंट कर दिया है। तलाक की खबरों के बीच कपल का शो अनाउंस करना फैंस को कन्फ्यूज कर रहा है। फैंस जानना चाहते हैं कि अगर हकीकत में दोनों अलग होने का फैसला कर चुके हैं तो तलाक का अनाउंसमेंट कब करेंगे। रैपर बादशाह के साथ डांस करते नजर आए धोनी-हार्दिक बॉलीवुड सिंगर-रैपर बादशाह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में ये दोनों एक क्लब में डांस करते दिखाई दे रहे हैं जबकि बादशाह अपने फेमस सॉन्ग काला चश्मा को गाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या भी दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो दुबई में किसी की बर्थडे पार्टी की बताई जा रही है


खबरें और भी हैं