क्षेत्रीय
05-Jun-2020

सीहोर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्रों पर खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं बीती रात हुई बेमौसम बारिश में जलमग्न हो गया । बीती शाम मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी केंद्रों पर अनाज को सुरक्षित रखने के लिए इंतजाम नहीं हो पाये । जिले के अधिकांश केंद्रों पर अभी भी गेहूं बाहर पड़ा है। जिले के 178 खरीदी केंद्रों पर 2 जून तक सिथति अनुसार 7 लाख 25 हजार मेट्रिक टन के लगभग गेहूं की खरीदी होना बताया गया था । हजारों क्विंटल गेहूं केंद्रों के बाहर बारिश में खराब हो रहा है। समर्थन मूल्य पर इस बार गेहूं की खरीदी पर प्रशासन ने पूरा फोकस रखा जिसमें रिकॉर्ड खरीदी हुई । लेकिन भंडारण के लिए इंतजाम नहीं किए गए जिससे एक लाख 17 हजार टन गेहूं खुले मैदान में पङा रहा । बार बार मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी गेहूं को समय रहते सुरक्षित नहीं रख पाने के कारण सरकार को संभावित करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना होगा ।


खबरें और भी हैं