क्षेत्रीय
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आष्टा के अलीपुर एरिया निवासी 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है । पांचों व्यक्ति एक ही परिवार के हैं । पॉजीटिव आए व्यक्तियों में 2 पुरुष तथा 3 महिलाएं शामिल हैं । अन्य जिले के किसी संक्रतिम व्यक्ति के संपर्क में परिवार के सदस्य आने की वजह से उनके कोरोना सैंपल जांच हेतु लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है । इस तरह से जिले में वर्तमान पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 9 हो गई है जिसमें आष्टा के 5 , इछावर का 1 तथा सीहोर के 3 पॉजीटिव व्यक्ति शामिल हैं ।