क्षेत्रीय
23-May-2020

किसान घबराए नही टिड्डी दल के प्रकोप से होने वाले नुक़सान से अपनी मूंग की फसल को स्प्रे कर बचाये टिड्डियों को थाली ढोल बजाकर भागने की जगह रासायनिक दवाई का स्प्रे कर टिड्डीयो को मारे , ग्राम पंचायत लाड़कुई के किसान गोविंद बागबान ने टिड्डी दल के प्रकोप से अपनी फसल को बचाया ।मूंग की फसलों को टिड्डी के प्रकोप से बचाने के लिए किसान ने अपने खेत में 6,रासायनिक दवाई ,धाकड़, कोरोजन, शार्प, नीथल,गोल्ड, नैनो बिगर, इन दवाइयों का घोल बनाकर अपने खेत में स्प्रे किया जिससे कि टिड्डी दल के प्रकोप से होने वाले नुकसान से अपनी फसल को बचाया जैसे ही आज सुबह टिड्डी दल ने उनके के खेत में दस्तक दी और मूंग खाने लगी वैसे ही जिस तरह टिड्डे का आतंक मूंग के खेत में था वैसे ही टिड्डीयो की मौत होती जा रही थी जहां एक और मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन टिड्डी दल के प्रकोप को रोकने के लिए सक्रिय एवं टिड्डी दल को भगाने के लिए किसानों से थाली ढोल एवं आग लगाकर धुंआ एवं फायर ब्रिगेड से दवाइयों का छिड़काव कर टिड्डी दल को भागने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे है वही युवा किसान ने अपनी फसल को टिड्डियों के प्रकोप से एक दिन पहले दवाइयों का स्प्रे कर बचाया गोविंद बागवान ने बताया कि मैंने ₹3000 की 20 टंकी पानी का स्प्रे किया जिससे कि विनाश कारी टिड्डी के प्रकोप से मेरी फसल बच गई आप सभी किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि मैंने अपनी फसल को बचाया है और आप भी अपनी फसलों को बचाए शासन-प्रशासन के भरोसे ना रहे टिड्डी दल के प्रकोप से किसनो की फसल बचाने के लिए नसरुल्लागंज एसडीएम शैलेंद्र हिनोतिया तहसीलदार पीसी पांडे लाडकुई चौकी प्रभारी चंद्रशेखर डिगा कृषि विभाग के आलाअधिकारी किसानों के खेत पर जा कर टिड्डी दल को भगाने के लिए किसानों को प्रेरित


खबरें और भी हैं