1 ग्लोबली निगेटिव संकेतों के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक लुढ़क कर 37,700 अंक के नीचे आ गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो गिरावट के बाद 11,100 अंक के नीचे हो गया.बीएसई इंडेक्स में आईटी सेक्टर के शेयर, टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल और टेक महिंद्रा में रौनक दर्ज की गई. वहीं, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी के शेयर में भी रिकवरी रही. बता दें कि गुरुवार को कारोबार के अंत में बीएसई 335.06 अंक या 0.88ः नीचे 37,736.07 पर और निफ्टी 100.70 अंक या 0.9ः नीचे 11,102.15 पर बंद हुआ. कोरोना काल में भी रिलायंस का मुनाफा बढ़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना काल में भी 13,248 करोड़ रुपए मुनाफा कमा कर चैंकाया है. कंपनी का राजस्व 42ः अर्थात 74,021 करोड़ रुपए घटा तो कंपनी ने 63,452 करोड़ रुपए कटौती करके नुकसान रोक लिया. जियो को 182 प्रतिशत शुद्ध लाभ हुआ है. रिलायंस को 7 में से 5 क्षेत्रों में राजस्व का घाटा हुआ है फिर भी मुनाफा बेहतर है. इससे रिलायंस के शेयरों में और तेजी की उम्मीद है. विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रत्याशित आय को ध्यान में ना रखें तो लाभ अपेक्षा से अधिक है. वहीं फेसबुक और रिलायंस की पार्टनरशिप के बाद भारत की इंटरनेट बाजार हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (त्प्स्) के पक्ष में होने की संभावना है. गोल्डमैन सैश ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में बताया है कि इस साझेदारी में एक वीचैट जैसा श्सुपर ऐपश् बनाने की क्षमता है. गोल्डमैन सैश ने कहा, है कि हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज (त्प्स्) और फेसबुक साझेदारी, भारत इंटरनेट के मोनेटाइजेशन लेवल को बढ़ा सकती है, और वित्तीय वर्ष 2025 तक सभी इंटरनेट ग्रोस ट्रांजेक्शन वैल्यू (ळज्ट) 25ः बढ़ा सकती है. एचडीएफसी को घाटा हुआ. कर्ज देने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने गुरुवार को तिमाही नतीजों की घोषणा की. कंपनी का चालू कारोबारी साल की पहली तिमाही - अप्रैल से जून के दौरान स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ पांच फीसदी घटकर 3,052 करोड़ रुपये रहा. जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 3,203 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ दर्ज किया था. नए कारोबारियों के लिए गैर जरूरी नियम खत्म होंगे. सरकार देश में नया कारोबार शुरू करने वालों लिए गैरजरूरी नियमों को खत्म कर कारोबारी सुगमता बढ़ाएगी. डीपीआईआईटी के सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कैबिनेट सचिव इसकी निगरानी कर रहे हैं. सीआईआई के कार्यक्रम में उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग के सचिव गुरुप्रसाद महापात्र ने कहा कि नया कारोबार शुरू करने के लिए अभी दर्जनों स्तर पर अनुमतियां लेनी पड़ती हैं. जो मुश्किल भरा काम है. रंगीन टेलीविजन के आयात पर रोक. केंद्र सरकार ने रंगीन टेलीविजन के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसका उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और चीन जैसे देशों से गैर जरूरी वस्तुओं की आवक कम करना है. विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कहा कि रंगीन टेलीविजन की आयात नीति में बदलाव करते हुए इसे प्रतिबंधित किया गया है. प्रतिबंध लगने के बाद अब आयातक को आयात करने के लिए डीजीएफटी से लाइसेंस लेना होगा. अवैध सोना वैध करने के लिए योजना. सरकार अवैध सोना वैध कराने वालों के लिए स्कीम लेकर आने वाली है. इसके तहत पैनल्टी चुका कर सजा से बचा जा सकेगा. सरकार इस योजना के माध्यम से सोने के आयात में कटौती करना और टैक्स चोरी रोकना चाहती है. इस योजना में अवैध सोना रखने वाले लोगों से कहा जाएगा कि वे इसकी जानकारी टैक्स अथॉरिटी को देकर पेनल्टी चुका कर इसे वैध करा लें. एक अनुमान के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास करीब 25,000 टन सोना है जो किसी भी देश में सोने का सबसे बड़ा प्राइवेट भंडार है. इस बीच सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के चलते बैंकों के बीच सस्ते और आसान गोल्ड लोन की होड़ लग गई है. बैंकों की नजर घरों में रखे 112 लाख करोड़ रुपए के सोने पर है. एचडीएफसी बैंक ग्रामीण भारत में शाखाओं की संख्या बढ़ा रहा है. वहीं मणप्पुरम 24 घंटे बैंक नेटवर्क के माध्यम से गोल्ड लोन की पेशकश कर रहा है. हालांकि जनवरी से जून तक सोने की मांग में भारी गिरावट के कारण इस साल भारत में सोने की मांग गिरकर 1994 के बाद सबसे निचले स्तर पर जा सकती है. यह अनुमान वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की भारतीय इकाई ने लगाया है. 1994 में भारतीय उपभोक्ताओं ने कुल 415 टन सोना खरीदा था. सोने की मांग गिरने से देश का व्यापार घाटा कम होगा और अन्य मुद्राओं के मुकाबले रुपए को मजबूती मिलेगी. डब्ल्यूजीसी ने एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंचने और लॉकडाउन के कारण लोगों की जेब में ज्यादा पैसा नहीं होने की वजह से सोने की मांग में भारी गिरावट आ सकती है. भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। इसलिए भारत में मांग कम रहने से सोने की वैश्विक कीमत पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा. मालवेयर से बैंकिंग को खतरा. साइबर सुरक्षा एजेंसी सीआरटीआईएन ने एंड्रॉयड मालवेयर ब्लैक रॉक से आगाह किया है. एजेंसी का कहना है कि यह ईमेल ई-कॉमर्स, वर्चुअल करेंसी, मैसेजिंग या सोशल मीडिया, एंटरटेनमेंट, बैंकिंग, फाइनेंशियल जैसे 300 एप से क्रेडेंशियल और क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा सकता है. मध्यप्रदेश में पेट्रोल - डीजल के दाम बेलगाम. मध्यप्रदेश में पेट्रोल - डीजल की खपत में 30ः कमी आने के बावजूद कमाई पिछले वर्ष जैसी है, किंतु फिर भी सरकार टैक्स नहीं घटा रही है. उधर दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने डीजल पर वैट घटा दिया है जिससे वहां डीजल की कीमत 8.36 रुपए कम हो गई है. मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल तेल से 2400 सौ करोड़ रुपए कमाए हैं जो कि पिछले वर्ष के बराबर हैं. बीते 52 दिन में पेट्रोल 13.53 और डीजल 19.7 प्रतिशत महंगा हुआ है जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. पीएफ योगदान अब पहले की तरह होगा. मई महीने से 3 महीनों के लिए सरकार ने पीएफ योगदान को 12ः से घटाकर 10ः करने का फैसला किया था. यह कदम इसीलिए उठाया गया था ताकि कोरोना काल में कर्मचारियों और उन्हें वेतन देने वाले नियोक्ता के हाथ में कुछ ज्यादा पैसा रहें. ये 3 महीने अब पूरे हो गए हैं इसीलिए अब अगस्त से ईपीएफ पहले की तरह 12 फीसदी ही कटेगा. चार बड़ी कंपनियों के कार्यकारी अमेरिकी संसद के समक्ष प्रस्तुत हुए. अमेरिकी संसद में दुनिया की चार बड़ी कंपनियों के प्रमुख कार्यकारी अधिकारियों की पेशी के दौरान उन्हें एकाधिकार पर उठे सवालों का सामना करना पड़ा. इन सीईओ में गूगल के सुंदर पिचाई, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, अमेजॉन के जैफ बेजोस, एप्पल के टिम कुक शामिल हैं. इन कंपनियों से जो सवाल पूछे गए उनमें लोकतंत्र, उपभोक्ता हित, व्यक्तिगत डेटा, अस्वस्थ व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा आदि से जुड़े सवाल प्रमुख थे. भारत-चीन एक दूसरे पर निर्भर. भारत में चीन के राजदूत सुन वेइडोंग ने कहा है कि उनका देश भारत के लिए स्ट्रैटजिक खतरा नहीं है और उस स्ट्रक्चर में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते. चीन का ये बयान ऐसे समय आया है जब भारत ने पिछले दिनों चाइनीज ऐप बैन किए हैं और बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है.