1 जिला स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले तक कोरोना पाजिटवो की संख्या 239 थी जो कि अब 14 बढ़ चुकी है। देर शाम को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब यह संख्या 253 हो चुकी है। हालांकि अब तक 186 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं। जिसमें बुधवार को एक साथ09 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए हैं। बताया जा रहा है कि अब भी 315 सेंपलों की जांच लंबित है। और 65 कोरोना पाजिटिव जिला अस्पताल के आइसोलशन वार्ड में इलाज करवा रहे हैं। सूत्रों की माने तो देर रात तक और भी पाजिटिवों के मिलने की आशंका है। 2 पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ ने भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष एवं अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी के दुखद निधन पर गहन संवेदनायें व्यक्त करते हुए एक पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी भावनाओं से अवगत कराया है। उंन्होने कहा कि नियमों का हवाला देते हुये उच्च अधिकारियों ने स्वर्गीय बट्टी का पार्थिव शरीर भोपाल से बाहर नही ले जाने दिया। यह घटना भी मेरे लिये दुखद है। उंन्होने अपने पत्र में यह स्पष्ट किया कि मृत्यु उपरांत स्वर्गीय बट्टी के पार्थिव शरीर का उनकी मातृभूमि में सामाजिक रीति रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार न होना, मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजाति की भावनाओं पर गहरा प्रहार है। 3 छिंदवाड़ा की प्रत्येक सडक़ अब ट्रैफिक के दबाव में हो चुकी है। किसी भी एक सडक़ को बंद करके उसके विकल्प के रूप में दूसरी सडक़ को इस्तेमाल करने के बाद हकीकत देखी जा सकती है। कि लंबे समय तक किसी सडक़ को बंद रखने से यातायात समस्या बढ़ती ही है। पिछले कई महीनों से बड़े तालाब का पानी निकालने के लिए पुलिया के नवनिर्माण के लिए छोटा तालाब के पास चौराहे में काम चल रहा है।जिसके लिए चार पहिया वाहनों को यातायात चौराहे से लालबाग चौराहे के लिए डायवर्ट कर दिया जा रहा है परंतु स्थिति यह है कि वाहनों का दबाव इस रोड में और अधिक हो चुका है। और लालबाग चौराहे में जमकर जाम की स्थिति बन चुकी है।वहीं निर्माण कंपनी का कहना है कि वह केबल को बचा बचाकर काम करने के चक्कर में दो-तीन महीने तक काम पूरा कर पाएंगे। 4 नरसिंहपुर रोड स्थित राधाकृष्ण मंदिर में यादव समाज के लोगो द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। समाज के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि सभी सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण की पूजन अर्चन कर विधि-विधान से पुण्य लाभ अर्जित किया। इस दौरान समाज के सभी सदस्य मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का इस्तेमाल किये। 5 जुन्नारदेव से 5 किलोमीटर दूर पंचायत पनारा प्राथमिक कन्या शाला के सामने से जाने वाले मार्ग जो डब्ल्यूसीएल द्वारा बनाये गए मार्ग की पुलिया छतिग्रस्त हो चुकी है इस मार्ग में कन्या शाला और वर्कशॉप के बीच में एक पुल और एक पुलिया पढ़ती है।। पुलिया के नीचे की मिट्टी पानी के बहाव से कटकर बह रही है। जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है । ग्राम पंचायत पनारा सरपंच भगवती ध्रुवे, शुबराती सहित सूरज भाई सुनील इनायत हामिद अंसारी आदि ग्राम वासियों ने समस्या को हल करने की मांग की है। 6 सौसर छेत्र अंतर्गत मोहगांव नगर के युवाओं द्वारा स्टेडियम ग्राउंड बनाने की मांग को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजारामजी वरठे को ज्ञापन दिया। नगर मोहगाव में स्टेडियम ग्राउंड नहीं होने से नगर के युवाओ द्वारा हेटिनाला ग्राउंड पर स्टेडियम ग्राउंड निर्माण हेतु नगर के युवाओं द्वारा काफी समय से मांग की जा रही है। ज्ञापन सौपने नितीन ढोबले, चंदू ब्रम्हे, वैभव वैध,अतुल लांजेवार, आदि उपस्थित थे। 7 रामाकोना में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के रासेयो स्वयंसेवकों ने गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत संस्था की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दिनांक 8 अगस्त 2020 से प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 8 ब्लाक जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत हनोतिया से 3 km दूर ग्राम कच्चीखानी में आदिवासियों ने श्रमदान करके खुद के लिए सड़क बनाया। जानकारी के अनुसार दुर्गम और जंगली रास्तों के बीच बसेमोहल्ला में 40 घरों में गोंड़ समुदाय के लोग रहते हैं। जिनकें सड़क बनाने का कार्य रिलायंस फाउंडेसन के नेतृत्व में किया गया। इसके पूर्व विस्व आदिवासी दिवस पर श्रमदान किया गया था और अब जनमाष्टमी के अवसर पर ग्राम कच्चीखानी के 30 सदस्यों द्वारा दो दिवसीय सामुहिक श्रमदान किया गया। जिसमे मोहल्ला कच्चीखानी से लेकर लालाघाट मोहल्ला तक लगभग 500 मीटर पगडंडी एवं दुर्गम रास्ते को नवीन सड़क बनाया गया। ब्रेक 9 शहर के प्रतिष्ठित लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया गया एवं भजन कीर्तन का महाप्रसाद वितरण करके आशीर्वाद प्राप्त किया सुबह से ही लोगों की मंदिर में श्रद्धालुओं की दर्शन करने के लिए पहुंच रहे थे।जबकि शहर के कई मंदिरों में भी सुबह से ही पूजन अर्चन किया गया जिसमें मंत्रोच्चार के साथ श्रीक्रष्ण की पूजा के साथ हवन एवम प्रसाद वितरण भी किया गया। 10 कोराना महामारी के दौरान सजगता से आम लोगों के बीच कोरोना महामारी को फैलने से रोकने वाले पुलिस बल का सम्मान आज शहर के समाजसेवी संगठन सेवार्थ फाउंडेशन ने फूलों से किया। सेवार्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चैरसिया व सचिव पंकज चिखलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक महाकारी कोरोना के खिलाफ यू ंतो सभी एकजुट थे लेकिन पुलिस विभाग के जवानों ने जिस मुस्तैदी से अपना कर्तव्य निभाया वह जनहितकारी रहा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे फांउडेशन ने पुलिस के जवानों का सम्मान का निर्णय लिया। 11 वर्तमान समय में सीजर डिलीवरी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। इसी समस्या को लेकर ग्राम जमुनिया में आंगनवाड़ी की दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को अरविंद पटेल एवं एसएल नागवंशी द्वारा एक वर्कशाप आयोजित करके सीजर डिलीवरी से बचने के उपायों पर चर्चा की गई। इस दौरान सुपरवाइजर रंजीता सूर्यवंशी भी मौजूद रहीं। अरविंद ने बताया कि नार्मल डिलीवरी के लिए शरीर में पर्याप्त पोषण मौजूद होना जरूरी है जिसे हम अपने किचेन से पूरा कर सकते हें। और शासन की नई योजना किचेन गार्डेन का इसमें अच्छा योगदान मिल सकता है। 12 कोविड रोगी प्रबंधन प्रक्रिया के लिये अब मध्यप्रदेश सरकार ने सार्थक लाईट एप को लांच किया है जिसमे दावा है कि यह एप आपताकालीन स्थिति के मामले में निकटतम उपचार एवं संग्रह केन्द्र देखने का तरीका प्रदान करती है और नागरिकों को संदिग्धों को पंजीकृत करने में मदद करती है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौरसिया ने बताया कि सार्थक लाईट एप के अंतर्गत निकटतम उपचार सुविधा, निकटतम संग्रह केन्द्र, निकटतम बुखार क्लीनिक, संदिग्ध पंजीकरण, संदिग्ध पंजीकरण की पुष्टि और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है । 13 मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के 25 सदस्य पद हेतु 5 वर्ष के लिए संपन्न हुए चुनाव मे ंपूरे प्रदेश से 145 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया जिसमे जीतने वाले सभी प्रत्याशियों में सबसे कम उम्र के प्रत्याशी मनीष तिवारी ने निर्धारित कोटा 1708मत प्राप्त कर मप्र में तीसरे स्थान पर जीत दर्ज किया। श्री तिवारी पूर्व में भी जिला अधिवक्ता संघ एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी सदस्य, सह सचिव एवं वर्तमान में तीसरी बार सचिव पद पर रहकर कार्य कर रहे हैं। 14 जून माह में 09 से 16 तारीख तक हायर सेकंडरी की परीक्षा के दौरान कोरंटाइन छात्रों की परीक्षा इस माह होने वाली है। जानकारी के अनुसार सोमवार से ऐसे छात्रों की परीक्षाएं आयोजित होगीं। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने बताया कि जिले में 07 छात्र कोरंटाइन थे जिनकी परीक्षा 17 अगस्त से आयोजित की जाएगी। 15 निगम के योजना कार्यालय के दस्तावेजों की रक्षा प्लास्टिक तिरपाल के हवाले हो गई है। पिछले कई साल से बारिश के दौरान लीकेज को सहन कर रहे योजना कार्यालय की समस्या को तिरपाल ने हल किया। निगम में दर्जनों इंजीनियर मौजूद फिर भी योजना कार्यालय क ी कंक्रीट छत की सीलन और टपकने का हल प्लास्टिक तिरपाल से निकाला गया।