देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है बीते 24 घंटे में छियानवे96,563 नए मरीज मिले, 50,095 ठीक हुए और 445 ने जान गंवाई। इनमें बीते छह दिन से 30,000 से ज्यादा की बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अनुमान है कि आज यह 8 लाख के पार हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल यानी आज अपना 41वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देश भर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे। कोरोना के मामले में भारत रिकॉर्ड तोड़ रहा है. एक दिन में अब एक लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं. इससे केंद्र से लेकर राज्यों तक हड़कंप मचा है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मीटिंग करेंगे. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे... चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 475 सीटों पर 7 बजे से वोटिंग जारी है। इन सीटों पर 5857 प्रत्याशी मैदान में हैं। बंगाल में और असम में ये तीसरे फेज का चुनाव है। इसके साथ ही असम में चुनाव पूरा हो जाएगा। वहीं तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आज एक फेज में ही चुनाव हो रहे हैं। कोरोना के बीच राहत भरी खबर आ रही है। इस साल रमजान की शुरुआत के साथ ही मक्का की मस्जिद में जायरीनों एंट्री शुरू हो जाएगी। सऊदी अरब ने फैसला किया है कि यहां उन्हें ही एंट्री दी जाएगी जिन्हें कोरोना की वैक्सीन लग चुकी हो या जो कोरोना से संक्रमित होने के बाद उसे मात दे चुके हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को उस कानून पर साइन किए, जो उन्हें 2036 तक सत्ता में बने रखने की ताकत देता है। इसके साथ ही पुतिन को राष्ट्रपति पद पर अन्य दो कार्यकाल तक बने रहने की मंजूरी मिल गई है। शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार को अच्छी मजबूती है। सेंसेक्स 367 पॉइंट चढ़कर 49,526 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 107 अंकों की बढ़त के साथ 14,745 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले सोमवार को बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से जुड़ी रहती है और आये दिन अपनी ग्लैमरस फोटोशूट्स या अपने बॉयफ्रेंड अली फजल संग फोटोज शेयर करती रहती हैं, इसी बीच ऋचा ने अपने चोटलि होने की जानकारी दो तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को दी है एक में उनके चोटलि पैर का एक्स-रे है तो दूसरी में बैन्डेज लगा उनका पैर दिख रहा है