1 मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्चुअल कार्यक्रम को छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में देखा और सुना गया । वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतीकस्वरूप जिले के 20 किसानों को किसान सम्मान निधि की 2-2 हजार रूपये की राशि के चेक वितरित किये गये । साथ ही जिले के पात्र 2 लाख 28 हजार 128 किसानों में से पंजीकृत किये गये एक लाख 30 हजार किसानों के खाते में 2.60 लाख रूपये की राशि अंतरित की गई । इस अवसर पर जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान कांता ठाकुर, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंग नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर रानी बाटड और राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अतुल सिंह व किसान मौजूद रहे। 2 जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने आज पत्रकारों को बताया कि देश में कोरोना काल में जल्दबाजी में केन्द्र सरकार द्वारा तीन अध्यादेश पारित किए गए। जोकि देश व किसाना विरोधी हैं ऐसे तीनों काले कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए। उन्होने बताया कि केंद्रीय भाजपा सरकार तीन काले कानूनों के माध्यम से देष की हरित क्रांत् िको हराने की साजिश कर रही है। देश के अन्नदाता व भाग्यविधाता किसान तथा खेत मजदूर की मेहनत को चंद पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का षडयंत्र किया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता आनंद राजपूत आशीष त्रिपाठी विजय गावंडे भी कांग्रेस भवन में मौजूद रहे। 3 ग्राम पंचायत नवेगांव अंतर्गत दिया जाने वाले राशन की दुकान के हितग्राहियों को तीन महीने का राशन नही दिया गया। इस संबंध में शिकायत कर्ताओं ने बताया कि तीन महिने का राशन को सील तोडक़र बेच दिया गया । उन्होने बताया कि खाद अधिकारी बरकडे जी को बेचे जाने की जानकारी दी गई तो उन्होने उलटे सेल्समेन को ही सूचित कर दिया। शिकायत कर्ताओं ने मांग की है कि दोषी सेल्समैन सहित जिम्मेदार अधिकारी पर भी कार्रवाई होना चाहिए और हितग्राहियों को राशन मिलना चाहिए 4 पुराना बैल बाजार में नगर निगम द्वारा दुकान प्रस्तावित है उस भूमि में नगर निगम का पहले से लगभग 20 बाय 30 का हाल बना हुआ था जिसमे 10 साल से अवैध रूप से ओमकार मालवी रह रहा था जिसे आज हटाया गया। कार्यबाही में अशोक पांडे सहायक यंत्री , सुभाष मालवीय सर्वेयर सुरेंद्र सोनी समयपाल सहित नगर निगम का अमला शामिल था। 5 कोरोना संक्रमितों की संख्या शनिवार को भी 34 के करीब मिली जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित 1238 दर्ज हो गए। एक साथ दो दर्जन लोगों के उपचार से ठीक होने के बाद आइसोलेशन में अभी तक करीब सबा चार सौ लोग भर्ती हैं। बता दें कि वर्तमान में करीब 8 सौ व्यक्ति कोरोना के संक्रमण से मुक्त भी हो चुके हैं। 6 रोटरेक्ट क्लब एवम छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनसुइया उइके के द्वारा पिछले दिनों कोई कोरोना वॉरियर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया उसी क्रम में रोटरेक्ट क्लब द्वारा कोरोना काल के समय लॉकडाउन के दौरान गरीबों मजदूरों को भोजन की व्यवस्था करने वाले महिला मंडल एवं सामाजिक कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया बाईट 7 जिस मॉडल एक्ट को सरकार किसान और व्यापारियों के लिए सबसे अच्छा कानून बता रही है आज उस कानून के कारण किसान, व्यापारी एवं कर्मचारी तीनों परेशान हो रहे हैं। बाहर ही अनाज बेचने की सुविधा जहां किसानों के लिए असुविधा बन चुकी है वहीं बाहर अनाज बिकने के कारण मंडियों में मंडी शुल्क नहीं पहुंच रहा जिससे कर्मचारियेां के वेतन भत्तों के लाले पड़ रहे हैँ वहीं व्यापारियों ने बताया कि बाहर ही बिना टैक्स लोगों के द्वारा खरीदी करने से मंडी के अंदर वे प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रहे हैँ। अब मंडी कर्मचारी एंव व्यापारी दोनों ही इन दिनों हड़ताल पर हैं । 8 जुन्नारदेव क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन को लेकर एसडीएम मधुवन्त राव धुर्वे को कलेक्टर सौरभ सुमन व पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में रेत माफियाओं द्वारा पत्रकारों को भविष्य में एसटी एससी प्रकरण एवं लूट के मामले में फर्जी तरीके से फसाए जाने की धमकी को लेकर नामजद ज्ञापन सौंपा गया है । ज्ञापन देने वालों में सन्नी गोदवनी,दीपक श्रीवास्तव, योगेश राठौर, सुधीर रजक, दुर्गेश डेहरिया आबिद खान शामिल थे 9 जुन्नारदेव व्यवहार न्यायालय न्यायधीश एवं अधिवक्ता संघ की उपस्थिति में हुआ वृक्षारोपण किया गया|पौधारोपण का यह कार्य कौसर अली फाउंडेशन के सौजन्य से न्यायालय परिसर में फलदार और छायादार वृक्षों का रोपित कर उर्वरक खाद पानी डाल कर सिंचित किया गया।इस पौधारोपण में मुख्य रूप से न्यायाधीश रुपेश नाईक और अधिकता अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सलीम उद्दीन कुरैशी, दिलीप श्रीवास्तव लीगल एडवाइजर अनिल भम्मरकर, सलीम कुरैशी, अजय डारोकार, पवन कहार, अभिशेख ठक्कर नाथूराम धुर्वे, कौशर अली फाउंडेशन के मोहम्मद जावेद बैग, जाकिर हुसेन, मोहम्मद कैफ, एजाज सिद्दीकी, सहित अन्य लोग मौजूद थे। 10 सारंग बिहरी में ग्राम तुर्कीखापा समीप बहने वाली नदी में इन दिनो बाहरी मछुआरो द्वारा मछली पकड़ी जा रही है. वे नदी में बांध बांधकर मछली पकडकर शहरी व्यापारियो को बेच रहे है. ग्राम बीसापुरकला का रहने वाला मछुआरा अपने क्षेत्र की बहने वाली नदी को छोडकर ग्राम तुर्कीखापा में आकर मछली पकड़ रहा है। .वही स्थानीय मछुआरो को इसका लाभ न मिलने को लेकर ग्राम तुर्कीखापा के रहने वाले मछुआरा अनिल कुड़ापे ने इसकी शिकायत पंचायत और उमरानाला पुलिस चौकी की है. 11 अपनी विभिन्न मांगो को लेकर अभिभावक संघ का भारत बंद 28 को, छिन्दवाड़ा इकाई ने व्यापारियो से की सहयोग की अपील की है।संघ ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा विना कोई नियम व गाइडलाइन जारी किये 16/05/2020 को आदेश जारी कर निजी स्कूा को ट्यूशन फीस ले सकने की अन्याय पूर्ण व एक पक्षीय आजादी प्रदान की गई थी किन्तु ये तय नहीं किया कि वास्तव में ट्यूशन फीस कितनी और किस आधार पर तय होगी.और नाहिं सरकार द्वारा आजतक ट्यूशन फीस की कोई सार्वभौमिक परिभाषा तक तय की गई है। जिसके चलते सभी निजी स्कूल मनमानी पर आमादा है । 12 छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम थूनिया उदना में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम "नेहरू युवा केन्द्र" के तत्वावधान में किया गया इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक के के उरमलिया वरिष्ठ समाजसेवी श्यामल राव, ग्राम के सरपंच नैंयनचंद यदुवंशी ,उपसरपंच राजाराम, सचिव कलीराम धुर्वे सहित युवा मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे इस कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंग नागेश के निर्देशन एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल सी एलमरावी के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण किया गया । 13 ग्राम जमुनिया को कुपोषण मुक्त बनाने का संकल्प लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आजसे रेगुलर बच्चों और माताओं के लिए सुपोषण की तैयारी की। आज उंन्होने दूध व फ़ल वितरण किया।पोषण सप्ताह मनाते हुए अरविंद पटेल ने बताया कि वैभव संतुलित पशु आहार संस्थान की तरफ से बच्चों को दूध एवं सेव प्रदान किया गया। उन्होने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य है और उन्हें फिट होना ही चाहिए जबकि बहन और बेटियां जगत जननी है तो इन्हें भी स्वस्थ्य होनाचाहिए। 14 रविवार को परासिया रोड उपकेंद्र से निर्गमित, 11 केवी टाउन -4 फीडर पर सतपुड़ा क्लब के सामने ट्रांसफार्मर डीपी का निर्माण कार्य किया जाना है इस कारण से वीआईपी रोड से खजरी रोड की विद्दुत सप्लाई सुबह 8:बजे से 10 बजे तक बंद रहेगी। जिससे - 96 क्वार्टर, एसएएफ नई बिल्डिंग, डीआईजी आवास, परमानंद हॉस्पिटल,सतपुड़ा क्लब आई टी आई परि सर मधुबन कॉलोनी फॉरेस्ट कॉलोनी ,शिक्षक कॉलोनी,राय बेकरी आदि जगह बिजलीं बन्द रहेगी। डीई योगेश उईके ने बताया कि समय सीमा कार्य के अनुसार बढ़ाई घटाई जा सकती है।