राष्ट्रीय
29-Sep-2021

(1 ) नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस से बाहर होंगें ? पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू से कांग्रेस नेतृत्व नाराज है. सिद्धू को लेकर पार्टी कड़ा रुख अपना सकती है. हालांकि अब तक सिद्धू का इस्तीफा भी मंजूर नहीं किया गया है. पार्टी सिद्धू को समय देना चाहती है लेकिन अगर वो नहीं माने तो सख्त कदम उठाया जा सकता है.वही आज पंजाब कैबिनेट बैठक में जो मंत्री नहीं आएंगे उनपर भी कार्रवाई हो सकती है (2) सिद्धू को लेकर कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना सहित कई का इस्तीफा नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस की बैठकों का दौर जारी है. कल रात सिद्धू के घर बड़ी बैठक हुई है जिसमें चन्नी सरकार के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए. सिद्धू के समर्थन में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना समेत अब तक सरकार और संगठन से चार लोग इस्तीफा दे चुके हैं. (3 ) अरविन्द केजरीवाल आज से पंजाब दौरे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी बुधवार से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर निकल रहे हैं. ये दौरा लुधियाना से शुरू जहां केजरीवाल चुनावों के मद्देनजर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. (4 ) नीट परीक्षा रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका 12 सितंबर को हुई नीट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है. याचिका में बताया गया है कि राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की बात सामने आई है. सीबीआई के अलावा कई राज्यों की पुलिस ने इस बारे में केस दर्ज किए हैं. (5 ) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में मूसलाधार बारिश का कहर महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश, बाढ और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं एनडीआरएफ की टीमों ने 560 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया. बारिश की वजह से दो सौ से ज्यादा पशु बह गए और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. (6 ) राहुल गाँधी आज केरल दौरे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज केरल दौरे पर रहेंगे , अपने केरल दौरे पर राहुल गाँधी आज कोझिकोड और मलप्पुरम जाएंगे और कई कार्यक्रमो में शिरकत करेंगे | (7 ) प्रियंका गांधी की आज मेरठ में रैली उत्तरप्रदेश में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की आज मेरठ में रैली होगी ,इस रैली में आज प्रियंका गाँधी कृषि कानूनों के खिलाफ कैम्पेन की शुरुआत करेंगी | (8 ) आज मुंबई शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला आज बुधवार को मुंबई शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला , बाजार में सेंसेक्स 59,296 पर और निफ्टी 17,657 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 400 पॉइंट गिरकर 59,270 और निफ्टी 120 पॉइंट गिरकर 17,630 पर कारोबार कर रहा है। (9 ) केरल में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के बीस हजार से कम नए केस सामने आए हैं. इनमें से भी दक्षिण राज्य केरल से ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज बुधवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,870 नए कोरोना केस आए और 378 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. (10 ) दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब देशभक्ति पाठ्यक्रम दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब देशभक्ति पढ़ाई जाएगी , भगत सिंह की जयंती पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशभक्ति पाठ्यक्रम लांच किया. देशभक्ति पाठ्यक्रम की घोषण करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि बच्चों को 'कट्टर देशभक्त' बनाने के लिए ये पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा


खबरें और भी हैं