कोरोना महामारी ने रेलवे ट्रैक का काम किया प्रभावित तय समय पर समनापुर से लामता के बीच नहीं शुरू हो पाएगी सीधी रेल सेवा ब्रॉड गेज का काम पूरा नहीं होने से रेलवे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बड़ी चिंता समनापुर बालाघाट समनापुर के बीच रेलवे ट्रैक का काम करो ना महामारी के कारण प्रभावित हो गया है इससे बालाघाट वालों के निवासियों को अभी जबलपुर और बालाघाट के बीच सीधी रेल सेवा के लिए इंतजार करना पड़ेगा रेलवे ट्रैक पर अभी आने वाले दिनों में बारिश के कारण काम और भी धीमी गति से होने की उम्मीद है इस बीच स्थानी अधिकारी और ठेका कंपनी के प्रयास है कि जितनी जल्दी हो समनापुर से लामता के बीच रेल सेवा शुरू कर दी जाए रेलवे ट्रैक से प्रदीप सर आटे के साथ नरेंद्र जयसवाल की रिपोर्ट