मनोरंजन
24-Jul-2023

फ अली का बेटा बोला मीडियावाले मेरे मुंह में घुस गए हैं इब्राहिम अली बोले- मीडियावाले मेरे मुंह में घुस गए हैं सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान हाल ही में पलक तिवारी के साथ मुंबई के जुहू PVR से निकलते हुए स्पॉट हुए। दोनों ने बार्बी फिल्म भी देखी। इस दौरान इब्राहिम अली खान किसी से फोन पर बात कर रहे थे। उन्होंने फोन पर पैपराजी को लेकर कुछ कमेंट भी किए। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। इस दौरान उनके हाथ में पलक का जैकेट भी था। वीडियो में इब्राहिम कह रहे हैं- आ जाओ आ जाओ मीडिया भी है यहां पे जो मेरे मुंह में घुस गए हैं। एकदम मुंह में घुस गए हैं। रिलीज से पहले ही रॉकी-रानी ने कमाए 160 करोड़ रुपए: करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले 90% बजट की रिकवरी कर ली है।रिपोर्ट्स की मानें तो 160 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की प्रिंट एंड पब्लिसिटी पर 18 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। ऐसे में फिल्म की टोटल कॉस्ट 178 करोड़ रुपए है। बिखरे हुए बाल संभालती दिखीं रवीना टंडन रवीना टंडन को हाल ही में स्पॉट किया गया। इस दौरान वो कार से उतरते हुए अपने बाल ठीक करती नजर आईं। रवीना टंडन ने गाड़ी से उतरने के बाद रुककर पैपराजी को पोज दिए और मुस्कुराते हुए दिखीं। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।


खबरें और भी हैं