खेल
26-Aug-2020

दिल्ली कैपिटल्स ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रेयान हैरिस को अपना गेंदबाजी कोच बनाया है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के ही जेम्स होप्स कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच थे। होप्स ने साल 2018 और 2019 में कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच के रुप में अहम भूमिका निभायी थी पर इस बार वह निजी कारणों से टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। हैरिस ने कहा, ‘‘मैं आईपीएल के लिए कोच के रुप में वापसी करके खुश हूं। इससे आईपीएल ट्रॉफी हासिल करने के टीम के प्रयासों में मुझे सहायता का अवसर मिलेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने हॉकी इंडिया के हाई परफोरमेंस निदेशक डेविड जॉन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। जॉन ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा चिंताओं के कारण इसी माह 18 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था।ऑस्ट्रेलिया के जॉन ने कहा, ‘‘ उन्होंने भारत में कोरोन संक्रमण के बढ़ते मामलों के को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया वापस जाने की इच्छा व्यक्त की है।’’ वहीं यह भी कहा जा रहा है कि जॉन ने राष्ट्रीय महासंघ के शीर्ष अधिकारियो के साथ मतभेदों को देखते हुए अपना इस्तीफा दिया था। जमशेदपुर एफसी फुटबॉल टीम ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अगले सत्र के लिए अनुभवी गोलकीपर पवन कुमार के साथ अनुबंध किया है। पवन इससे पहले नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के साथ थे, जहां उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए दो सत्र के 18 मैचों में 46 गोल बचाए हैं। इसमें छह मैचों में उनकी टीम के खिलाफ कोई गोल नहीं हुआ। इस गोलकीपर की बदौलत ही नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 2018-19 सत्र में प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी। पवन आईएसएल खिताब को दो बार जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं। विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने यूरोपीय देशों के कुछ क्लबों को राष्ट्रीय टीम के मैचों के दौरान खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखने की अनुमति दे दी है हालांकि कारोना महामारी के कारण कई देशों में अभी यात्रा पर प्रतिबंध जारी हैं। फीफा ने कहा कि वह यह राहत इसलिए दे रही है जिससे 31 अगस्त से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों की तैयारी के लिए क्लबों को अपने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीमों को सौंपने में बाधा न आये। यह राहत ऐसे क्लबों को मिलेगी जिनके खिलाड़ी यात्रा प्रतिबंध वाले देश से है या जहां यात्रा के बाद कम से कम पांच दिनों तक पृथकवास में रहने का नियम है। श्रीलंका के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज थरंगा परानाविताना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया है। परानाविताना ने अपने करियर के दौरान 32 टेस्ट मैच में 32.58 के औसत से 1792 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 222 मुकाबलों में 14940 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 40 शतक लगाये हैं। परानाविताना साल 2009 में पाकिस्तान दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे। इस सीरीज के दौरान श्रीलंका टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें वह भी घायल हुए थे। पूर्व एशियन चैंपियनशिप मेडलिस्ट इकबाल सिंह बोपराई को अमेरिका के पेसिंलवेनिया में दोहरे हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह के एक करीबी दोस्त ने कहा कि उन्हें इस खबर पर यकीन ही नहीं हो रहा है। 63 वर्षीय इकबाल ने 1983 में कुवैत में हुए एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 1980 के दशक में ऐथलीट के रूप में अपना करियर समाप्त करने के बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गए थे।


खबरें और भी हैं