क्षेत्रीय
07-Nov-2019

1 मध्य प्रदेश की पवई विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रह्लाद लोधी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। भोपाल की स्पेशल कोर्ट की दो साल की सजा पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने 7 जनवरी तक उनकी सज़ा पर रोक लगा दी है। तहसीलदार से मारपीट के मामले में लोधी को दो साल की सजा हुई थी। जिसके बाद विधानसभा ने उनकी सदस्य्ता को रद्द कर दिया था। 2 भाजपा द्वारा गौशालाओं के निर्माण को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं। जिसको लेकर कमलनाथ सरकार में पशुपालन मंत्री लखन घनघोरिया ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि भाजपा को 15 साल की सरकार जाने का मलाल आज भी है । उन्होने कहा कि प्रदेश मे सभी जगह गौशालाएं बन रही है। गौशाला को लेकर कांग्रेस राजनीति नहीं करती हैं। 3 राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के 1 साल बीतने के बाद भी जिला स्तर पर कांग्रेस जनप्रतिनिधि व प्रशासन का तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। नौकरशाहों द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं उपेक्षा होने से जिले के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिसको लेकर जबलपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी ही सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ ही लामबंद हो गए है। जिसको लेकर कांग्रेसी कार्य़कर्ता विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। 4 जबलपुर में बदमाशो के होशले कितने बुलन्द हो गए है, इसका अंदाजा वायरल वीडियो से लगाया जा सकता है। जिसमे बदमाशो द्वारा दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है । वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है जहाँ बदमाशो ने दो युवकों के साथ निर्मम पिटाई की गई ,,,दोनों युवकों के कपड़े उतार कर उन्हें बेहरहमी से पीटा गया और उनका वीडियो बना कर वायरल कर दिया गया ,,,जानकारी अनुसार फरार बदमाश राजेन्द्र मेहरा ने अपने साथियो के साथ मिलकर महराजपुर के किसी इलाके में ले जाकर उन दो युवकों को निर्वस्त्र कर मार रहे है। जिसके बाद घायल युवको ने इसकी शिकायत अधारताल थाने में की वही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दो आरोपियों को गिरिफ्तार कर लिया है वही अन्य फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है। बाइट --शिवेश सिंह बघेल-


खबरें और भी हैं