क्षेत्रीय
15-Mar-2023

जबलपुर के लार्डगंज थाना क्षेत्र में बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां पड़ोसी बीकॉम के छात्र ने पहले तो महिला घुमाने का झांसा दिया और फिर अपने दोस्त के यहां ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसका वीडियो बनाकर महिला को ब्लेकमेल करने लगा। इतना ही नहीं छात्र महिला को वीडियो बायरल कर देने की धमकियां देते हुए संबंध बनाना चाहता था। जिसके बाद पीड़िता रोते हुए थाने पहुंची। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी छात्र को दबोच लिया है। जिससे सख्ती के साथ पूछताछ जारी है। जबलपुर महाकौशल के प्रसिद्ध उर्स अक़दस कटंगी में हज़रत ज़िन्दा शाह-वली-ए-कामिल के 75 वे सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर हजारों ज़ायरीनों की मौजूदगी में पाटन विधायक अजय विशनोई की जानिब से मज़ारे अक़दस पर उनके पुत्र डॉ. अविजित विशनोई अनिरुद्ध विशनोई प्यारे साहब अमिताभ साहू और सैकड़ो ज़ायरीनों की मौजूदगी में चादर पेश करते मुल्क और खासतौर पर सूबे मध्यप्रदेश की सम्पन्नता तरक्की खुशहाली सुख-शांति आपसी भाईचारा प्रेम व सौहार्द कायम रहने की दुआ की गई. इस अवसर पर डॉ. अविजित विशनोई अनिरुद्ध विशनोई प्यारे साहब अमिताभ साहू सुहेल अनवर मोहम्मद शमीम और सैकड़ो ज़ायरीनों ने आस्ताने पर हाज़री दी। जबलपुर के रांझी थाना अंतर्गत स्थित एक मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर में रखी दान पेटी से पैसे चोरी किये और मौके से रफूचक्कर हो गए.लेकिन चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई. घटना की जानकारी मंदिर प्रबंधक द्वारा रांझी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए रांझी थाना प्रभारी सहदेव राम साहू ने बताया कि रांझी स्थित सर्रापीपर क्षेत्र में हनुमान जी का मंदिर स्थित है. जहां पर विगत 2 दिनों पहले चोरों ने मंदिर में रखी दान पेटी मे रखी चिल्लर चुराई और मौके से फरार हो गए हैं. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जबलपुर में कांग्रेस नेता के घर में चोरों ने चोरी की वारदात को उस समय अंजाम दिया जब कांग्रेस नेता अपनी मां का इलाज कराने के लिए हैदराबाद गए हुए थे इसी बीच सूने मकान में चोरों ने कीमती सामान सहित नगदी चुरायी और लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही कांग्रेस नेता के परिवार को लगी तो उन्होंने तत्काल ही पुलिस को मामले की सूचना दी. पूरे मामले की जानकारी देते हुए कैंट थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि कांग्रेस नेता समीर दीक्षित के घर में चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है. कांग्रेस नेता द्वारा अभी तक यह नहीं बताया गया है कि उनके घर से क्या-क्या चोरी गया है. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू करते हुए आयुध निर्माणी खमरिया में रात्रि पाली में काम के दौरान फिलिंग-9 के बिल्डिंग नंबर 130के रूम नंबर दो में डेटोनेटर फटने से एक चार्जमेन और एक वर्क मैनेजर जख्मी हो गए। उन्हें तत्काल साथियों ने खमरिया अस्पताल पहुंचा दिया है। जानकारी के अनुसार फिलिंग-9 अनुभाग के बिल्डिंग नंबर 130 के रूम नंबर दो में रोहित राजभर नामक कर्मचारी काम कर रहा था उसके पास ही चार्जमेन बघारे काम की निगरानी कर रहे थे। तभी काम के दौरान डेटोनेटर फटने से रोहित के साथ चार्जमेन भी जख्मी हो गए। तत्काल फायर ब्रिगेड के साथ अधिकारियों को सूचना दी गई। गेट पर लगे फायर हूटर गूंजने लगे। खबर लगते ही तमाम अधिकारी अपने घर से मौके पर भागे। बताया जाता है कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।


खबरें और भी हैं