राष्ट्रीय
20-Oct-2021

1 हनुमानताल थाना अंतर्गत में आज उस वक्त विवाद की स्थति निर्मित हो गयी जब ईद ए मिलादुलनबी के पावन मौके पर कुछ असामाजिक तत्वों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर पटाखे छोड़े और पथराव कर दिया । जिससे कि मौके पर अफरातफरी मच गई । अचानक से पुलिस पर हुए पथराव की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा और भीड़ को तितरबितर करने आंसू गैस के गोले छोड़कर और लाठीचार्ज करके स्थति को नियंत्रण में किया गया ।मिलौनीगंज इलाके के मछली मार्केट में करीब डेढ़ घंटे तक उपद्रवियों और पुलिस के बीच विवाद चलता रहा । वही अचानक से उपद्रवियों के द्वारा पुलिस कर्मियों पर पत्थर फैंकने से कई पुलिस वाले घायल हो गए । विवाद की जानकारी लगते ही जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा मौके पर पहुँचे और स्थति को नियंत्रण मे किया । 2 ईद मिलादुन्नबी का पर्व देश भर में हर्षोउल्लस के साथ मनाया गया। जबलपुर में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया । कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। मस्जिदों और घरों में नमाज अता की गई और ईद की मुबारक बात दी गई। 3 कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार भी भेड़ाघाट में नर्मदा महोत्सव का प्रतीकात्मक आयोजन हुआ । बुधवार को शरद पूर्णिमा पर सुबह 11.30 बजे नर्मदा महोत्सव के प्रतीकात्मक आयोजन में धुआंधार जल प्रपात के पास मॉं नर्मदा की पूजा की गई । इस दौरान सांसद राकेश सिंह कार्यक्रम में उपस्थित हुए । 4 जबलपुर में रांझी थाना क्षैत्र में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जिसकी वजह पुराना विवाद बताया जा रहा है। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित पुलिस थाने पहुचे लेकिन उनका कहना है कि यहां पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। 5 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम भेड़ाघाट में बनाए गए हेलीपैड में पहुंचे।इस दौरान पूर्व मंत्री मोती कश्यप, पूर्व विधायक प्रतिभा सिह, रानू तिवारी, आशीष दुबे सहित कमिश्नर बी. चंद्रशेखर, आईजी उमेश जोगा,कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारियों ने अगवानी कर भव्य स्वागत किये। 6 जबलपुर की महारानी के नाम से प्रसिद्ध महाकाली का विसर्जन जुलूस लटकारी का पड़ाव से भटौली कुंड के लिए शुरू हुआ । 15 किलोमीटर लंबे इस जुलूस में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जबलपुर की महारानी के नाम से प्रसिद्ध महाकाली का विसर्जन जुलूस सबसे अंत मे शुरू होता है। शहर की जब सभी प्रतिमाएं विसर्जित हो जाती है तब महाकाली का जुलूस प्रारंभ होता है। महाकाली का जुलूस शरद पूर्णिमा के एक दिन पहले शुरू होता है अपने स्थान से होते हुए आगा चौक रानीताल तीन पत्ती चौराहा शास्त्री ब्रिज छोटी लाइन गोरखपुर रामपुर ग्वारीघाट भटौली कुंड होते हुए जलसा जुलूस और शरद पूर्णिमा की सुबह विसर्जन स्थल पर पहुँचता है। विसर्जन स्थल तक पहुचने के लिए प्रतिमा को घंटो का सफर तय करना पड़ता है। रास्ते भर महाकाली का स्वागत और पूजन अर्चन किया जाता है। रात भर चलने वाले इस जुलूस में रास्ते भर लोग महाकाली के दर्शन के लिए जगरात्रा करते है।


खबरें और भी हैं