मनोरंजन
30-Mar-2022

यूजर ने किया सोनम को ट्रोल प्रेग्नेंट सोनम कपूर को यूजर की सलाह बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद अहूजा ने कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की बात फैन्स को बताई थी हाल ही में आनंद ने सोनम संग एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों बेहद ही खुश नजर आए. एक इंस्टाग्राम यूजर ने बिना वक्त लगाए, प्रेग्नेंट सोनम कपूर को मास्क न लगाने को लेकर कॉमेंट किया. यूजर ने लिखा, "सोनम कपूर आप मास्क पहनो, क्योंकि आप प्रेग्नेंट हो, इसलिए केयरफुल रहो. कोविड अभी भी फैल रहा है." आनंद ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर भी नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड में एक और बायोपिक बॉलीवुड में एक और बायोपिक बन रही है, जिसका नाम है शेर सिंह बना। विद्युत जामवाल शेर सिंह का रोल निभा रहे हैं। शेर सिंह राणा वो हैं, जिसने 25 जुलाई 2001 को डाकू से सांसद बनी फूलन देवी की उनके घर के बाहर ही गोली मार कर हत्या कर दी थी। ये 1981 में हुए उस बेहमई हत्याकांड का बदला था, जिसमें फूलन देवी ने गांव के 22 ठाकुरों को एक साथ मार दिया था। बदला लेने वाले शख्स का नाम था शेर सिंह राणा, जिसने फूलन देवी की हत्या के 2 दिन बाद आत्मसमर्पण कर दिया था नवाज़ुद्दीन का वीडियो सोशल मीडिया वायरल नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं


खबरें और भी हैं