नड्डा ने शनिवार को अपनी नई टीम का ऐलान किया पांच राज्यों में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव और 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को अपनी नई टीम का ऐलान किया। केंद्रीय पदाधिकारियों की इस लिस्ट में कुल 38 नाम हैं। इसके मुताबिक बीएल एल संतोष राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बने रहेंगे। शिवप्रकाश को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष और नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। सांसद मणिपुर रवाना कहा जमीनी हालात का जायजा लेंगे विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के 20 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल 29 जुलाई यानी शनिवार सुबह मणिपुर के इंफाल रवाना हो गया। वहां 30 जुलाई तक रहेगा। ये सांसद पहले जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे। राज्य में तीन महीनों से जारी हिंसा और यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार और संसद को अपनी राय भी देंगे। महाराष्ट्र के बुलढाणा में 2 बस टकराईं:6 की मौत महाराष्ट्र के बुलढाणा में दो प्राइवेट बसें टकरा गईं। हादसे में 2 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई वहीं 20 लोग घायल हो गए। एक्सीडेंट शनिवार रात लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर मलकापुर कस्बे के एक फ्लाईओवर पर हुआ। इनकम टैक्स रिटर्न अब तक 27% टैक्सपेयर ने नहीं भरा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए अब सिर्फ 3 दिन बचे हैं लेकिन अभी तक 27% टैक्सपेयर ने अपना ITR दाखिल नहीं किया है। अन्य 14% करदाताओं का कहना है कि वे 31 जुलाई की तय समय सीमा तक टैक्स नहीं भर पाएंगे। यह बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स (LocalCircles) के सर्वे में सामने आई है। 31 जुलाई के बाद रिटर्न भरने पर 5 हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।