1. बुलेटिन में सबसे पहले बात करेंगे जिले में कोरोना अपडेट की। जिले के दो और कोरोना पजिटिवो की मौत हो ग्ई, जिसके बाद अब कोरोना वायरस से मरने वालों की सँख्या 9 हो चुकी है जबकि प्रशाशन के रजिस्टर में दर्ज नही होने वाले दो दर्जन से अधिक मरीजो की मौत हुई है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घण्टे में 12 और पजिटिवो के मिलने के बाद कुल सँख्या 494 हो चुकी है जबकि 96 मरीज अब भी आईसोलेशन में भर्ती है, बता दे कि 7 से अधिक सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 2. यदि आप पेट्रोल डलवाने जा रहे है तो सावधान हो जाये, कही आपके वाहन में पेट्रोल के साथ पानी भी तो नही पहुच रहा है। दरअसल, इन दिनों मोटर मेकेनिको के पास ऐसे दोपहिया वाहन पहुच रहे है, जिनके इंजन में पानी जाने की समस्या आ रही है । मेकेनिक द्वारा पानी की टंकी खोलने पर उंसमे पानी की मात्रा दिखाई पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला जिले के अमरवाड़ा तहसील में हुआ। जहां ग्राहकों ने पेट्रोल पंप की शिकायत ही कर डाली। शिकायत पर एसडीएम रोशन राय, एसडीओपी संतोष डेहरिया, फूड इस्पेक्टर अंजू मरावी ने पेट्रोल पंप में पहुंचकर जांच किये और नमूने एकत्र किए। जिसमें अधिकरियों को पानी तो नही मिला, लेकिन लिए गए सैम्पलों की रिपोर्ट 15 दिन में आएगी। इस सम्बंध में बाइक मेकेनिक सहजाद खान का कहना है कि हो सकता है कि पेट्रोल जैसा दिखने वाला केमिकल मिलाया जा रहा हो , जो बाद में पानी बन रहा हो। उंन्होने भी अपनी दुकान में आधा सैकड़ा से अधिक वाहनो में पानी मिला हुआ पेट्रोल देखा है। 3 रिहायशी लाज होटलों में रुकने और आने जाने वालों का ब्यौरा अब थाने ले जाकर देने की जरूरत नही हैं क्योकि होटल के रिशेप्शन से ही पूरी डिटेल पुलिस तक पहुंच जाएगी। होटल में आने जाने और रुकने वालो की एंट्री अथिति पोर्टल में करनी होगी, य़ह जानकारी होटल प्रबंधन अपने कंप्यूटर में फीड करेंगे। जो सीधे सम्बंधित थाने में पहुंच जाएगी। इससे होटल स्टाफ को जाकर डिटेल नही देना पड़ेगा। आज कोतवाली थाने में होटल संचालकों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार होटल संचालकों को एक पोर्टल के माध्यम से जोड़कर उसे इस्तेमाल करने की जानकारी कोतवाली टीआई द्वारा दी गई। 4 मॉडल एक्ट के लागू होने के बाद मंडी में आय कम हो चुकी है, जिससे मंडी से जुड़े कर्मचारियों के वेतन- पेंशन तक के लिए परेशानी होने लगी है। जिसको लेकर प्रदेश भर की कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों ने अनिशिचत काल के लिए हड़ताल शुरू कर दी है। जिले भर से 50 से अधिक कर्मचारी राजधानी भोपाल में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रैली प्रदर्शन में गए। बाकि बचे कर्मचारियों ने मंडी में ही तालाबंदी करके प्रदर्शन किया। प्रभारी सचिंव एसडी अहिरवार ने बताया कि मॉडल एक्ट के विरोध में, उनके अस्तित्व की रक्षा के लिए हड़ताल की जा रहा है । बता दें, कि 3 से 5 सितम्बर तक व्यापारी भी मंडी शुल्क में कमी को लेकर प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर है। 5 आधार कार्ड बनवाने के लिए यदि किसी को बताया जाए कि ढाई हजार रुपए मांगे गए तो शायद किसी को विश्वास नही होगा । पर आज ऐसा एक मामला सामने आया, जिसमे बताया गया कि एक दो नही बल्कि तीन तीन प्राइवेट आधार केंद्रों में ढाई हजार रुपए की मांग की गई। समाजसेवी राहुल मालवीय ने बताया, एक महिला को अपनी भतीजी का आधार कार्ड बनाने के लिेए शहर के तीन प्राइवेट आधार केन्द्र में 2500 रुपये की मांग की गई, जिसके बाद राहुल कलेक्ट्रेट पहुचे और शिकायत दर्ज कराई। उंन्होने बताया की ई गवर्नेस अधिकारी से भी शिकायत की गई। गौरतलब है कि अभी आधार कार्ड के अपडेट के लिए अधिक से अधिक 100 रूप्ये फीस है। 6 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ तथा कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर बडी संख्या मे उमरेठ ब्लाक के भाजपा कार्यकर्ताओ ने राजीव भवन जिला कांग्रेस कमेटी छिंदवाडा पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस आईटी सेल पदाधिकारी राजकुमार पिंकी पवार पटपडा के नेतृत्व मे भाजपा के बड़ी सँख्या में कार्यकर्ता जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, शहर कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्षी एवं नगर पालिका परिषद छिंदवाडा के पूर्व उपाध्यक्ष आ’ाीष त्रिपाठी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 7 जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य गुरुचरन खरे और नवेगांव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोटू पाठक ने आज नवेगांव क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा और बाढ़ से फसलों को हुई क्षति का जायजा लिया। नुकसान को देखते हुए विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि किसानों को चालीस हजार रुपये प्रति एकड़ के मान से मुआवजा दिलाने के लिए तत्काल आदेश जारी करके किसानों को राहत दिय्या जाना चहिये। 8 बहुजन समाज पार्टी सौसर के द्वारा सौसर क्षेत्र में आई भीषण बाढ़, क्षतिग्रस्त फसलों की हुई हानि का शत-प्रतिशत मुआवजा देने, राशन दुकानों में आ रहा खराब गेहूं, औवर लोड परिवहन के चलते नागपुर- छिंदवाड़ा मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे के अलावा हॉल ही में असामाजिक तत्वों के द्वारा सौसर क्षेत्र के निवासी युवक सौरभ इंगले हत्या की न्यायिक जांच की मांग को लेकर सौसर तहसीलदार डॉ अजय भुषन शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। 9 बीते दिनों संदेहास्पद स्थिति में सौसर निवासी सौरभ इंगले की हुई मौत की जांच और आरोपियों पर कायर्वाही की मांग को लेकर पीड़ित परिवार और मातंग समाज के द्वारा सौंसर तहसील कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई। मृतक की पत्नी और मां ने बताया कि हमारे परिवार का पालन पोषण करने वाला सौरभ ही था। उसकी मृत्यु होने से हमारे परिवार का सब कुछ समाप्त हो गया है। मातंग समाज संगठन सौसर के धनराज वाघमारे और प्रवीण सनेसर ने बताया की हत्या की प्रशासन द्वारा बारीकी से जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा मातंग मांग समाज के द्वारा संपूर्ण क्षेत्र और जिले में आंदोलन किया जाएगा। 10 जुन्नारदेव डब्ल्यूसीएल कोयला खदान क्षेत्र में कार्यरत ठेका मजदूरों की करोड़ों रुपए की भविष्य निधि में हुई गड़बड़ी की शिकायत मामला प्रकाश में आया| पुलिस थाना जुन्नारदेव के अंतर्गत पुलिस चौकी गुढी अंबाड़ा में अधिवक्ता रफीक खान और मजदूर दीपक महाजन सुकरलाल राजेश, राम चरण, विजय राम, रवि महादेव, रमेश ने शिकायत की है| उंन्होने बताया कि ठेका मजदूरों से उनकी मजदूरी में से हर रोज 12 प्रतिशत की राशि काटी जाती है| इस कटौती का उल्लेख संबंधित ठेकेदार के बिलों में दर्शाया जाता है | लेकिन ठेका मजदूरों के भविष्य निधि खाते में आज तक जमा नहीं किया गया| करोड़ों रुपए की राशि विगत कई वर्षों से भविष्य निधि कार्यालय में जमा नहीं है | जिसकी जांच की मांग मजदूरों द्वारा की गई है| बताया गया है कि विगत10 वर्षों से 100 से अधिक ठेका मजदूरों को उनकी भविष्य निधि की राशि उनके खातों में जमा नहीं की गई है । 11 कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। जिसके बावजूद भी सौंसर में कोचिंग संस्थान शुरू है। जिसे बन्द करवाने के लिए मोहगांव सांसद प्रतिनिधि सुभाष कलंबे, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष सैय्यद जुबेर अली ने नायब तहसीलदार छवि पंत को ज्ञापन सौंपते हुए चल रही कोचिंग संस्थानो की बन्द करने की मांग की। यदि वे बन्द नहीं हुए तो एनएसयू आई द्वारा आंदोलन किया जाएगा। 12 जिले के नारियल वाले केसरी नंदन हनुमान मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हनुमान मंदिर की मुसीबतें पानी उतरने के बाद भी कम नही हुई । बारिश से उफनाये नाले के पानी मे 5 फ़ीट तक डूबे रहने के बाद अब दान पेटी की राशि पर संकट आ चुका है जिसके लिए पुजारी द्वारा प्राशसन को पेटी खोलने के लिए भी आवेदन दिया जा चुका है। पुजारी ने बताया कि हर साल ही मंदिर के डूबने की स्थिति बनती है और हजारो रुपये खराब हो जाते है। 13 सकल दिगम्बर जैन समाज ने घर पर ही रहकर दशलक्षण महापर्व की आराधना की। आश्विन कृष्ण एकम के शुभ दिन सकल जैन समाज ने विश्व मैत्री दिवस क्षमावाणी महोत्सव मनाया। इस अवसर पर श्रावक - श्राविकाओं ने प्रतिक्रमण पाठ कर जाने अनजाने हुए अपराधों के प्रति देव - शास्त्र - गुरु भगवंतों सहित संपूर्ण विश्व के प्राणियों से क्षमापना किया। 14 परासिया थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत के नेतृत्व में ग्राम लिखावाडी दरबै मार्ग पर मुखबिर की सूचना के आधार पर मोटरसायकल से अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी शत्रुघन और बिस्तु उर्फ़ बिस्तरलाल को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मोटरसाइकिल और 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी, महुआ की कच्ची शराब जप्त की गई । जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई | 15 कच्ची महुआ की 7 लीटर शराब का परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर 36 वर्षीय युवक को आज न्यायालय द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा दी गईं । जानकारी के अनुसार , थाना मोहगांव अंतर्गत आबकारी अधिनियम, के आरोपी को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौंसर के द्वारा न्यायालय उठने तक के कारावास से और 500 रूपये के जुर्माना से दंडित किया , प्रकरण में धर्मेश शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सौंसर के द्वारा इस केस के बारे में प्रकाश डाला गया। 16 मोहगांव नगर परिषद के वार्ड 15 गांधीनगर के हैंडपंप से गंदा पानी निकल रहा है। गंदे पानी के साथ - साथ कीड़े भी निकल रहे हैं। फिर भी नगर वासियों को यह दूषित पानी पीना पड़ रहा है। नगर वासियों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत सीएमओ साहब की, किंतु अभी तक साहब द्वारा व्यवस्था को सुधारा नहीं गया।