क्षेत्रीय
09-Jul-2023

झमाझम बारिश के बाद बनी जलभराव की स्थिति बारिश की अभी शुरुआत है। मानूसनी वर्षा हुए एक पखवाड़ा भी नहीं हुआ है। बीते दो दिनों से लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने ही शहर को बदरंग कर दिया है। जो तस्वीरें सार्वजनिक स्थानों व्यावसायिक काम्पलेक्सो के साथ रहवासी क्षेत्रोंं में दिख रही है वह बारिश पूर्व शहर के मेंटनेंस और कामोंं पर सवाल उठा रही है। आश्चर्यजनक पहलू तो ये है कि इन स्थितियों के बावजूद अधिकांश जगहों पर कीचड़ दलदल को दूर करने और जमा पानी निकासी के लिए निगम का अमला कहीं दिख नहीं रहा। लोग खुद या तो इस संबंध में इंतजाम कर रहे हैं या फिर कीचड़-दलदल की बदबू के बीच ही रहने मजबूर हैं। रविवार को बैलबाजार क्षेत्र में पूर्व मंत्री चौ चंद्रभानसिंह के निवास स्थान के आसपास तालाब बना दिखाई दे रहा है। यहां से पानी की निकासी क्यूं नहीं हो रही इसे देखने की जहमत निगम के कर्मचारियों ने नहीं उठाई। ये हालात कई कालोनियों में हैं। पानी में डूबा जल संसाधन विभाग इसी प्रकार जल संसाधन विभाग के कार्यालय में भी शनिवार रात हुई झमाझम बारिश के कारण जलभराव की स्थिति देखी गई कार्यालय और उसके आसपास अत्यधिक पानी भर गया। कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक शहर कांग्रेस के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति और ब्लाक में बांटे गए शहर के बाद अब क्षेत्रवार कांग्रेस के पदाधिकारियेां और उस क्षेत्र के मैदानी कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर लगातार चल रहा है। गत दिवस छिदंवाड़ा प्रवास पर आए पीसीसी चीफ कमलनाथ की मुलाकात और नए पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने की हिदायत के बाद अब विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का काम शुरू हो गया है। रविवार को नगर कांग्रेस कमेटी के नवनिर्मित उपब्लॉक 1 में शामिल जोन क्रमांक 3 एवम 4 के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक नगर निगम अध्यक्ष और उपब्लॉक 1 के नगर निगम समन्वयक सोनू मागो के निवास पर हुई। बैठक में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नन्द किशोर सूर्यवंशीनगर कांग्रेस कमेटी के समन्वयक आनंद बक्षी उप ब्लॉक 1 के प्रभारी रिंकू नैय्यर के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। स्वर्णकार समाज ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित स्वर्णकार समाज के द्वारा रविवार को छोटी बाजार स्थित स्वर्णकार भवन में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा दसवी और बारहवी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के विद्यार्थी सम्मानित हुए कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष हरिओम सोनी संरक्षक युधिष्ठिर सोनी ओमकार सोनी सतीश सोनी पार्षद किरण सोनी सहित अन्य सामाजिक बंधु मौजूद थे। सुंदरकांड ग्रुप ने किया पाठ सुंदरकांड ग्रुप के द्वारा प्रत्येक शनिवार को संगीतमय सुंदरकांड का महापाठ मंदिरो और लोगों के घरो में किया जाता है। सावन के महीने में सुंदरकांड ग्रुप के द्वारा लगातार इसका पाठ विभिन्न इलाको में किया जा रहा है जिसमे ग्रुप के सभी सदस्य बढचढकर हिस्सा ले रहे ह शैलपुत्री माता मंदिर में मढिया में लगी आग बुधवारी बाजार स्थित शैलपुत्री माता मंदिर की मढिया में रविवार को आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए फायर बिग्रेड को बुलाना पड़ा। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि संभवत: सूखे पेड़ के नीचे दीपक और अगरबत्ती लगाने के कारण यह भभकी थी मौके पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर तत्काल नियंत्रण पा लिया।


खबरें और भी हैं