मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की एक आवश्यक बैठक प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के संरक्षक भुवनेश पटेल ने की । बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री द्वारा अभी हाल ही में सीधी एवं अन्य जिलों में सीधे सार्वजनिक मंच से कर्मचारियों के निलंबन एवं अपमानित किए जाने की कार्यवाही की ।जिस पर मोर्चा ने निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए यह मांग की है कि सीधे सार्वजनिक मंच से प्रदेश के छोटे कर्मचारियों की नियम विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही एवं अपमानित करने की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए । संयुक्त मोर्चा ने बैठक में यह भी निर्णय लिया कि बजट सत्र से पूर्व पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन किए जाने हेतु शीघ्र ही मुख्य सचिव को नोटिस दिया जाएगा । और पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन की संरचना तैयार की जाएगी । बैठक में प्रमुख रूप से कर्मचारी नेताओं में अपाक्स के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश पटेल सुभाष शर्मा उपस्थित रहे ।