1 जिले में झमाझम बारिश का दौर शुरू है। कई दिनों के सुखे के बाद बारिश से किसानों को राहत मिली है, लेकिन कई लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गई है। बुधवार को दिनभर हुई बारिश से फिर नगर के चौक चौराहों पर पानी भर गया वही निचले ईलाकों में रहने वाले लोग फिर से दहशत में आ गये। शहर के खैक चौराहो और निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। अगर और एैसी ही बारिश होती रही तो हालात बिगड़ सकते है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में १२ अगस्त को मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। 2 । कोरोना काल मेें यशोदा के नंदलाल नटखट कन्हैया का जन्मोत्सव बुधवार १२ अगस्त को जिलेभर में भक्तिमय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर नगर के गुजरी बाजार समीप स्थित प्राचीन श्रीकृष्ण मंदिर को आर्कषक रंग-बिरंगी लाईटिंग से सजाया गया। मंदिर में सुबह से ही श्रदालुओं के भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन करते हुृए पूजा अर्चना की गई। 3 जिले के नक्सल प्रभावित बैहर ,बिरस, परसवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत एक गांव को दूसरे गांव से सडक़ सपंकर्प जोडऩे के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के द्वारा सडक़ एंव पुलियों का कार्य किया गया किंतु घटिया और गुणवत्ताविहिन कार्य होने से अनेको निर्माण कार्य क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिल रही है। वही विभाग के द्वारा मुृख्यमंत्री सडक़ योजना से तीनो विकासखंडो के करोडो रूपए की लागत से पुल पुलियां और सडक़ का कार्य किया गया। बैहर तहसील के बिठली के दुगलई के बीच ग्रेवल सडक़ और पाईप कल्वर्ट ,बाक्सकल्वर्ट का कार्य किया गया। जो मापदंडो के अनुरूप कार्य नही होने से अनेको निर्माण कार्य की पोल खुलने शुरू हो गई है। वही इस मामले मेे कार्यपालन यंत्री जी पी कोरी ने क्षतिग्रस्त कार्यो का मरम्मत कार्य करने की बात कही है। 4 जहां एक ओर देश मे कोरोना संक्रमण की बिमारी समाप्त नही हुृई वही दूसरी ओर बाहरी राज्यो से बालाघाट जिले में आकर अपना कारोबार चलाने वाली फायनेंस के द्वारा समूह ही महिलाएं को राशि देने के लिए काफी परेशान किया जा रहा है। जिससे तंग आकर कोसमी की महिलाएं कलेक्टर के समक्ष पहुचकर ज्ञापन सौपा। 5 किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के सभी किसानों को मिले जिसके तहत सरकार किसानों को खाते में सालाना ६ हजार रुपए जमा करने की बात कही है। लेकिन आज यही योजना से वंचित बालाघाट जिले के कुछ किसान है जिन्हे पटवारी के द्वारा उनका फार्म जमा नही किया जा रहा है। इसी तरह का एक मामला लामता क्षेत्र के किसान के द्वारा राधेश्याम बोरमारे पटवारी हल्का नंबर ७ पटवारी को पिछले ४ माह पूर्व से तीन बार दस्तावेज किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु दे दिया गया है परंतु पटवारी ने दस्तावेज गुमा दिए। 6 वारासिवनी नगर के वार्ड नंबर 8 कटंगी रोड निवासी सुनील कोल्ते की घर में करेंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय घटित हुआ जब सुनील घर में भगवान श्री कृष्ण की स्थापना करने के लिए घर मे साफ. सफाई कर रहा था, जिससे पर्व की खुशी के बीच पूरे परिवार में मातम की शोक लहर व्याप्त हो गई। मृतक सुनील कोल्ते 23 वर्ष कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए तैयारी कर रहा था। इस दौरान कमरे मे लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया। परिजनों ने युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद सुनिल को मृत घोषित कर दिया गया।