क्षेत्रीय
16-Jul-2020

1 राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में आगमण पर पत्रकार वार्ता में रामकिशोर कावरे ने कहा कि नई जिम्मेदारी के साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रदेश भाजपा नेतृत्व और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग का दायित्व छोटे से कार्यकर्ता को दिया गया है। जिसका वहन ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ करेंगे। साथ ही जिले सहित प्रदेश के नौजवानों के लिये रोजगार के अवसर पैदा किये जायेगे, जिससे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिल सके। साथ ही वर्तमान में कोराना वाईरस का संक्रमण सारे विश्व में महामारी बनकर उभरा है, जिसे देखते हुये सबसे पहले आयुर्वेद के माध्यम में इसके संक्रमण से बचाया जायेगा। 2 संपूर्ण जबलपुर संभाग से एकमात्र मंत्री पद बालाघाट जिले के परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे को मिला है। उन्हे आयुष विभाग एवं जल संसाधन विभाग का स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री बनाया गया है। युवा विधायक रामकिशोर कावरे द्वारा मंत्री पद संभालने के बाद पहली बार बालाघाट आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं मे हर्ष का माहौल था । गुरुवार को मंत्री कावरे का जय स्तंभ चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गजेन्द्र भारद्धाज सहित अन्य पदाधिकारियो के द्वारा स्वागत किया गया। 3 वारासिवनी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत एक बेशकिमती विलुप्त प्रजाती पेंगोलीयन को बेचने जा रहे 3 आरोपी को वन विभाग ने धर दबोचा। बताया जा रहा है कि वन विभाग को 8 दिन पहले पता चला था कि कुछ लोग पेंगोलियन बेचने के फिराक मे है। जिसके लिए एक टीम गठित की गई थी । इस टीम के द्वारा तीनो आरोपी से 30 लाख रूपए मे पेंगोलियन खरीदने के लिए सौदा किया गया था। जिस पर वन विभाग ने एक बेग मे 3 लाख रूपए रखकर और कागज को रखकर आरोपी के पास गए। जिस पर आरोपियो को धर दबोचा। तीनो आरोपियो से पूछताछ की जा रही है। 4 मॉडल एक्ट के विरोध में कृषि उपज मंडी के किसानों व्यापारियों, हम्मालों और मंडी बोर्ड कर्मचारियो संयुक्त संघर्ष मोर्चा मप्र बोर्ड द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा । जिसमें बताया गया कि मप्र शासन द्वारा 1 मई को माडल एक्ट लागू करने का अध्यादेश जारी किया गया। लेकिन उसके विस्तृत नियम , दिशा निर्देश वर्तमान तक जारी नही हुए है। 5 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मोदी मीडिया की जो वास्तिविक जानकारी है उसे बताया गया । 6 आल यूनियन एंड आल एशोसिएसन ऑफ बी एस एन एल के तत्वधान में भोजन अवकाश में विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्रदर्शनकारियो ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा मंागो को पूरा नही किया जा रहा है। जिसके लिए विगत माह से दुरसंचार विभाग के कर्मचारियो के द्वारा कहीं हड़ताल तो कहीं भोजन अवकाश के बाद विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 7 तिरोड़ी-सितापठौर और कोयलारी के बीच बकरियो से लदे ट्रक का टायर फट गया। ये तो अच्छा हुआ कि टायर फटने के बाद भी कोई गम्भीर हादसा नही हुआ प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार टायर फटने से ऐसा लगा जैसे कोई भूकंप आ गया हो । 8 कटंगी न्यायालय के न्यायिक दण्डाधिकारी देवरथ सिंह की अदालत ने थाना कटंगी के आरोपी लल्लू उर्फ लक्की तिवारी पिता दिनेश तिवारी को मारपीट करने के मामले में 500 रूपए का अर्थदंड से दंडित किया।


खबरें और भी हैं