1 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम के परिप्रेक्ष्य में लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति व कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सैम्पल, विकासखंडवार स्क्रीनिंग, आईसोलेशन, क्वारन्टाईन, रैपिड रिस्पांस टीम, कन्टेन्टमेंट क्षेत्र में किये गये स्वास्थ्य परीक्षण सर्वे, दवा व उपकरण आदि के संबंध में चर्चा की गई । कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत अभी मुख्य बाजारों को खोलने व नगरीय क्षेत्र में निर्माण कार्य व कुल्फी तथा फुल्की की दुकाने शुरू करने समिति द्वारा उचित नहीं समझा गया । कुछ शर्तो के साथ इलेक्ट्रिक दुकानों को रविवार के दिन खोलने पर चर्चा भी की गई, 2 जिले में शासन के नए निर्देशों के अनुसार मनरेगा एवं शासकीय निर्माण कार्यों में दी गई छूट को देखते हुए लोहा एवं सीमेंट की दुकानों गोदामों से मालवाहक वाहनों के माध्यम से सामग्री का निर्माण स्थलों तक जाने एवं बाहर से दुकानों एवं गोदाम में सामग्री आने पर उन्हें अनलोड करने की अनुमति शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक के लिए दी गई है।लेकिन केवल शासकीय निर्माण कार्य हेतु उक्त समय अवधि में सामग्री लोड कर कार्य स्थल तक डिलीवर की जा सकेगी । निजी निर्माण कार्यों हेतु किसी प्रकार से लोहा एवं सीमेंट का विक्रय नहीं किया जा सकेगा । जबकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के कृषि कार्य हेतु बोरिंग किए जाने की छूट भी दी गई है जो सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी आटा चक्की या सुबह 10 बजे से 6 बजे तक खुली रहेगी ।कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा द्वारा उक्त अनुमति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की शर्त पर दी गई है। 3 सौसर में सीसीआई के द्वारा 100 कपास की गाड़ी खरीदने की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक रामराव महाले के द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में अनशन करने की गुरुवार को चेतावनी दी थी, परंतु प्रशासन के हस्तक्षेप, समझाईश, के बाद पूर्व भाजपा विधायक महाले के द्वारा आमरण अनशन स्थगित कर दिया,। इधर बुधवार को ही विधायक विजय चौरे ने कलेक्टर से मुलाकात करते हुए सौसर में सीसीआई के द्वारा 40 गाड़ीया खरीदी करने की बात पर मुहर लगा ली थी। बताया गया है कि अनशन को रोकने के लिए 4 मप्र डे ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा दवाड़ा गुरैया में समूह की महिला सदस्यों के द्वारा सेनेटाईअजर, साबुन और मास्क का लगातार निर्माण किया जा रहा है, छिन्दवाड़ा ऐसा जिला है जहाँ डबल लेयर मास्क का निर्माण किया जाता है, विकास खण्ड प्रबन्धक कमलेश सूर्यवंशी ने बताया कि 400 लीटर सेनेटाईअजर, 5000 नग साबुन और 6115 मास्क बंनाकर वितरित किये जा चुके है। 5 जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिले के बाहर से आ रहे मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ रंजन सिंह के निर्देशन में डॉक्टर इनायत द्वारा किया जा रहा है ।मजदूरों की स्क्रीनिंग के द्वारा टेंपरेचर की जांच की जा रही है। बताया गया है कि बाहरी जिलों से आए हुए व्यक्तियों को 14 दिनों के लिए कोरनटाईन में रखा गया है । बीएमओ डॉ रंजन सिंह ने बताया गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में 18 मरीज मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया था ।सभी स्वस्थ है फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से 14 दिन के लिए कोरनटाइन में रखने के निर्देश दिए गए। ब्रेक 6 गुरुवार दोपहर को अचानक तेज गर्जना के साथ तेज बारिश होने से एकदम मौसम के करवट लेने से जहां तेज हुमस का वातावरण था वही पानी से लबरेज दिखा एक ओर जहां लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली वही किसानों के सामने खिलहान में खुले में पड़े अनाज को लेकर बड़े नुकसान की खबर है एक तरफ जहां कोरोना महामारी को लेकर किसान व्यवसायी के सामने आर्थिक तंगी आ खड़ी है वही इस बारिश के होने से और बुरे हाल का अनुमान लगाया जा सकता है 7 जुन्नारदेव में भी जिला प्रशासन के आदेश के बाद लॉक डाउन के दौरान लोहै एवं सीमेंट की दुकानों को खुलना शुरू हो गई जिसके कारन नगर के मुखय मार्केट व मेन रोड पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई है ।सभी बैंकों के सामने मुख्य मार्गों पर आम जनता का आना जाना सामान्य रूप से हो रहा है बता दे कि पहले ही कृषि से संबंधित दुकानों ,किराना दुकानों, एवं सब्जी की दुकानों को निर्धारित समय के लिए अनुमति प्रद�%