रियाज कौसर मैमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बेस्ट शॉट्स इंडौर स्पोट्र्स क्लब कोहेफिजा भोपाल में सम्पन्न हुआ। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 24 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सेवंथ स्कॉय और टीम तारीक एफाज के बीच खेला गया। जिसमें तारीक एफाज टीम ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की । वहीं रनर अप टीम सेवंथ स्कॉय रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुनव्वर कौसर थे । जिन्होंने विजेता टीम को पुरस्कार 35 हजार रुपए रूपए एवं ट्राफी और उपविजेता टीम को पुरस्कार राशि 11 हजार रुपए एवं ट्राफी वितरित की एवं अन्य सभी खिलाडिय़ों को भी मैडल पहनाकर सम्मानित किया । और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं विश्वास है कि भविष्य में भी आप भारत का नाम सारी दुनिया में रोशन करेंगे। इस टूर्नामेंट में बेस्ट बालर सउद और बेस्ट बेट्समैन फैजी एवं बेस्ट सीरीज ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अंशुल चौहान को दिया गया। बेस्ट शॉट्स इंडौर स्पोट्र्स क्लब कोहेफिजा द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भोपाल एवं अन्य जिलों से आईं 24 टीमों के खिलाडिय़ों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में टूर्नामेंट के आयोजक शाहवाज कौसर एवं सूफियान अली ने सभी खिलाडिय़ों को धन्यवाद दिया ।