साल में 3 LPG सिलेंडर फ्री देगी सरकार गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता के बाद कहा कि गोवा सरकार आने वाले वित्त वर्ष से 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देगी. कैबिनेट ने योजना को अधिसूचित करने के लिए अपनी सहमति दे दी है. आपस में भिड़े विधायक, एक दूसरे के फाडे कपड़े पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच जोरदार झड़प हुई। बीजेपी विधायक बीरभूम हिंसा मामले पर बहस की मांग कर रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों के विधायकों के बीच मारपीट हो गई और विधायकों ने एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने शुरू कर दिए। 1200 करोड़ में बना यदाद्री मंदिर भक्तों के लिए खुला तेलंगाना में करीब 1200 करोड़ की लागत से बने श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के भव्य मंदिर 'यदाद्री' का सोमवार को सीएम के. चंद्रशेखर राव ने इनॉगरेशन किया। अब यह भक्तों के लिए खुल चुका है। परिवार को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान यूपी के कुशीनगर में मुस्लिम युवक की मॉब लिंचिंग मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. यूपी चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद कुशीनगर में मुस्लिम युवक बाबर अली ने जश्न मनाते हुए मिठाइयां बांटी थीं, जिसके बाद उसकी उसी के समुदाय के लोगों ने हत्या कर दी. लश्कर के दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में लश्कर के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं और पिछले साल से सक्रिय थे.