क्षेत्रीय
18-Feb-2023

श्री शिव सांई मंदिर से पहली बार निकाली महाकाल की सवारी सर्व ब्राम्हण समाज को गौरीभाऊ ने दान दिलाई ५ हजार वर्गफीट जगह वारासिवनी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे दो आरोपी गिरफ्तार १ फरार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देवीतालाब समीप स्थित श्री शिव सांई मंदिर से महाकाल बाबा की सवारी निकाली गई। श्री शिव सांई मंदिर ट्रस्ट श्री गणेश मंदिर समिति व सांई मन्नत भंडारा समिति एवं श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा पहली बार महाकाल की सवारी नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। भगवान शिव व माता पार्वती के मिलन का पर्व महाशिवरात्रि पूरे जिले में धूमधाम से भक्तिमय माहौल में मनाया गया। सुबह से ही भगवान भोलेनाथ व पार्वती के दर्शन व पूजा आराधना करने शिवालयों में भक्तों की लंबी कतार लगी रही। इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस की चाक-चौबन्ध व्यवस्था भी शिवालयों में देखने मिली। इस अवसर पर नगर सहित ग्रामीण अंचलों में शिव मंदिरों में विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। विगत लंबे समय से सर्व ब्राम्हण समाज अपने सामाजिक भवन की जगह की तलाश कर रहा था। कई कार्यक्रमों और मंचो से सर्व ब्राम्हण समाज जिलाध्यक्ष राजेश पाठक लगातार प्रयासरत थे कि बालाघाट शहर में बड़ी जगह मिल जायें जहां सामाजिक लोगों के चिंतन मनन और बैठक के लिए एक सामाजिक भवन बन जाये। जिनके प्रयास को रंग मिला है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेश के आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने नगर के गोकुलधाम में बंडु पारधी एंड फर्म्स से ५ हजार वर्गफीट जगह सामाजिक भवन को दान कराई हैं। वारासिवनी थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी की धर पकड़ करते हुए पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से ३ किलो ५१६ ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कूल किमत ७० हजार रू और एक फैशन प्रो मोटरसाइकिल को जप्त किया है वहीं इस मामले में एक आरोपी फरार पुलिस ने तीनों आरोपी के मामला दर्ज किया है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा जागपुर घाट स्थित बैनगंगा नदी में मेला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सिंधी समाज के अलावा समीपस्थ जिले से भी सिंधी समाज के लोगों ने पहुंच नदी में डुबकी लगाकर नदी में स्थापित शिवजी की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। गंगा में स्नान करने लोगों की सुबह से ही भीड़ लगी रही। इस मेले में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन व नपा अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर सहित अन्य जन प्रतिनिधि भी शामिल हुये। ग्राम मिरगपुर के युवा सरपंच रवि देशमुख की सड़क दुर्घटना दुखद मृत्यु हो गईऔर रात्रि में ही उनके अनेक साथी उकवा से उनके निज निवास मिरगपुर पहुंचेऔर दूसरे दिन भी लगभग आधा सैकड़ा युवा साथी उनके शव यात्रा में शामिल हुएपरंतु बहुत सारे लोग जो उनकी शव यात्रा में शामिल नहीं वो सभी लोग रात्रि में उकवा मॉयल ग्राउंड में जमा हो कर हाथो में मोमबत्ती ले कर रवि भैया अमर रहे के नारो के साथ नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की बालाघाट से बैहर मार्ग पर गांगुलपारा व बंजारी के बीच मु य मार्ग पर पिकअप चालक ने बाईक सवार प्रौढ़ को टक्कर मार वाहन छोड़ फरार हो गया। र्दुघटना में बाईक सवार चालीसबोड़ी निवासी भागीरथ पिता प्रेमलाल अजीत को गंभीर चोट आने पर मौके में ही मौत हो गई।


खबरें और भी हैं