सीहोर जिले की तहसील जावर में एक ऐसा भी मंदिर है जिसके पट साल में सिर्फ एक बार खुलते हैं इतना ही नहीं इस मंदिर में सेंधव जाति के एक गोत्र विशेष के लोग ही प्रवेश कर सकते हैं। इस गोत्र के लोग विशेषकर सीहोर के इछावर,आष्टा,देवास के सोनकच्छ, ,हाटपिपल्या,टोंक आदि क्षेत्रों में बाहुल्य है। जावर के ग्राम करमन खेड़ी में स्थित भराड़ी माता के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर सेंधव जाति के परिता झोरड़ गोत्र के लोगों का है । इस मंदिर के पट शारदीय नवरात्रि में अष्टमी की रात को खोले जाते हैं और नवमी के दिन पूजा की जाती है। नवमी के दिन भराड़ी माता जी के यहां दूर दूर से हजारों दर्शनार्थी आते है ,दर्शनार्थियों को रास्ते में ग्राम हाजीपुर ,कुरावर के युवाओं द्वारा हर वर्ष चाय, नाश्ता , फल आदि का वितरण निशुल्क किया जाता है।