1. DSP सेट है मदद करो मामा परासिया डीएसपी के खिलाफ आज कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग महिला धरने पर बैठ गई। बुजुर्ग महिला का आरोप था कि परासिया डीएसपी आरोपियों को संरक्षण देकर उसके घर पर कब्जा करवा रहे हैं। 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला भंगन यादव ने बताया कि चौकी मोहल्ला परासिया में उसने अपने घर का एक कमरा आरोपी के परिवार जनों को किराए पर दिया था।जहां पर उन लोगों ने घर पर कब्जा कर लिया है और उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। घर का कब्जा वापस दिए जाने की मांग को लेकर जब थाने में शिकायत की गई तो डीएसपी मामले में सुलह करने का सुझाव देते हैं। पीड़ित परिवार ने जनसुनवाई में ज्ञापन देकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। 2. बोर्ड परीक्षा में पकड़ाया नकलची कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा चल रही है आज संस्कृत विषय का पेपर था जहां पर अमरवाड़ा विकास खंड के परीक्षा केंद्र में एक नकलची छात्र को पर्ची के जरिए नकल करते हुए पर्यवेक्षक के द्वारा पकड़ा गया। बता दें कि कक्षा दसवीं की परीक्षा के लिए जिले भर में 156 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 25971 विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था आज परीक्षा में 25215 विद्यार्थी शामिल हुए जबकि 756 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 3. ऑटो पलटापरीक्षा देने आ रही छात्राएं घायल गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं ग्राम उमरिया इसरा से पेपर देने के लिए छिंदवाड़ा आ रही थी। इस दौरान चौपाल सागर के पास स्कूटी चालक युवती को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते ऑटो में सवार 9 में से 5 यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। इस सड़क हादसे के कारण गर्ल्स कॉलेज की छात्रा शिवानी वर्मा और काजल वर्मा को ज्यादा चोट आई थी। जिसके कारण उनका अस्पताल में उपचार चलता रहा। छात्राएं परीक्षा देने से वंचित हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो क्रमांक एमपी 28 आर 4378 का चालक दीपक नाथ उमरिया इसरा से सवारियों को ऑटो में लेकर छिंदवाड़ा आ रहा था। इस दौरान सामने से आ रही एक स्कूटी चालक युवती को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गया। इस हादसे में उमरिया इसरा निवासी शिवानी वर्मा काजल वर्मा सुनीता सुमन पाल और सागर वर्मा घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। कुंडीपुरा पुलिस ने इस मामले को जांच में लिया है। 4. पुलिस विभाग का होली मिलन समारोह पुलिस लाइन में आज एसपी विनायक वर्मा के निर्देशन में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एडिशनल एसपी संजीव उइके सीएसपी अमन मिश्रा सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद थे। इस दौरान पत्रकारों को भी इस होली मिलन समारोह में आमंत्रित किया गया था। जहां पर पुलिस व पत्रकारों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। 5. जनसुनवाई में आए 380 आवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन में एडीएम ओपी सनोड़िया के द्वारा 380 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान शहरी और ग्रामीण अंचलों से आए आवेदकों के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिए गए। जिनका निराकरण करने के लिए एडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। 6. कोटवार संघ का धरना जारी मध्य प्रदेश कोटवार संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जेल बगीचे में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा हुआ है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी पांच सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं करती है। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। 7.आशा उषा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन आशा उषा कार्यकर्ता संगठन के द्वारा मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर जेल बगीचे में प्रदर्शन किया गया। आशा उषा कार्यकर्ता संगठन का कहना है कि उन्हें दो हजार रूपये मानदेय प्रदेश सरकार के द्वारा दिया जाता है। इतने कम मानदेय में उनके परिवार का गुजारा नहीं हो सकता है उन्होंने मानदेय 10 हजार रूपये किए जाने की मांग प्रदेश सरकार से की हैं। 8. महिला न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं का सम्मान जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ ने महिला न्यायाधीशों और महिला अधिवक्ताअेां के सम्मान में कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम में कलेक्टर शीतला पटले और जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार वर्मा सहित सभी पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे। मंच संचालन शबनम शुक्ला और नीता मालवीय ने किया। 9. लाडली बहना योजना को लेकर बैठक प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना लागू की गई है इस योजना को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 10. विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारिया प्रारंभ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह 1 से 5 अप्रैल तक होने जा रहा है। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारिया की जा रही है। इस अवसर पर गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी अरुण पराड़कर द्वारा बताया कि महायज्ञ के प्रचार प्रसार के लिए 5 रथ बनाए गए हैं जो पुरे जिले मे सघन जनसंपर्क करेंगे।