राष्ट्रीय
04-May-2021

देशभर में लग सकता है 15 दिन का लॉकडाउन कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में ही देश में कोरोना के 3,57,229 नए मामले सामने आये हैकोरोना की वजह से देश में अब तक 2 लाख 22 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए देश में एक बार फिर लॉकडाउन की मांग तेजी से बढ़ने लगी है. 8 एशियाई शेर कोविड पॉजिटिव हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में आठ एशियाई शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ने बताया कि नेहरू जूलॉजिकल पार्क में इन शेरों का RT-PCR टेस्ट पॉजिटिव आया है। यह देश का पहला मामला है जब जानवर कोरोना वायरस की चपेट में आए है। दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से कहा- आप IIT और IIM को मैनेजमेंट दे दीजिए दिल्ली समेत पूरे देश में ऑक्सीजन संकट को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने फिर से सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार से कहा, 'पूरे देश में लोग ऑक्सीजन के लिए रो रहे हैं। लोगों की जानें जा रहीं हैं। कैसे आप इतने असंवेदनशील हो सकते हैं? कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि अगर आप ऑक्सीजन सप्लाई का मैनेजमेंट IIT और IIM को दे दें तो वे इसे बेहतर तरीके से संभाल लेंगे। IPL का 14वां सीजन फिलहाल बंद कोरोना संक्रमण के चलते IPL का 14वां सीजन फिलहाल टाल दिया गया है। BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने मंगलवार दोपहर करीब 1.15 बजे इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिलहाल टूर्नामेंट को सस्पेंड किया गया है। हम देखेंगे कि इसे आगे पूरा कराया जा सकता है, या नहीं 72 लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि लगभग 72 लाख राशन कार्ड धारक है इन सभी 72 लाख राशन कार्ड धारकों को अगले 2 महीने के लिए मुफ्त में राशन दिया जाएगा। लॉकडाउन के बावजूद महाबलेश्वर में टहलते नजर आए अनिल अंबानी लॉकडाउन के दौरान मशहूर कारोबारी अनिल अंबानी के टूरिस्ट प्लेस महाबलेश्वर में घूमते-टहलते नजर आए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित निजी क्लब से गोल्फ कोर्स को बंद कर देने का आदेश जारी किया है। बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन बिहार में बेकाबू होते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नीतीश सरकार ने 5 मई से 15 मई तक टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है। सरकारी-प्राइवेट कार्यालय सब बंद रहेंगे। सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान या संस्थान खुले रहेंगे। कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड ट्विटर ने एक्ट्रेस कंगना रनोट का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर का कहना है कि कंगना ने नियम तोड़े हैं। एक्ट्रेस ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। बाजार में बिकवाली जारी रहने से बढ़ी कमजोरी घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ी है। निफ्टी और सेंसेक्स पिछले बंद स्तर से 1% से ज्यादा की गिरावट आई है। बैंक निफ्टी 0.60% जबकि मिड कैप में 0.50% और स्मॉल कैप में 0.90% की गिरावट आई है।बिकवाली बढ़ने से फार्मा इंडेक्स में दो पर्सेंट जबकि मेटल और ऑटो शेयरों में एक एक पर्सेंट की गिरावट आई है।


खबरें और भी हैं