बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों, कंपनियों पर बीते दिन इनकम टैक्स के छापे पड़े. बुधवार दिन में पुणे में शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी देर रात तक चलती रही. इतना ही नहीं, आयकर विभाग की टीम ने अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू से देर रात तक सवाल-जवाब भी किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में 20 और असम में 6 रैली करेंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल में करीब 50-50 चुनावी रैलियां करने का शेड्यूल है। इसकी शुरुआत 7 मार्च को ब्रिगेड मैदान में मोदी की रैली से होगी। इस रैली के लिए ठश्रच् ने 10 लाख से ज्यादा लोग जुटाने का दावा किया है। इस दिन प्रधानमंत्री भाजपा के परिवर्तन् यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। देश में वैक्सीनेशन के साथ कोरोना मरीजों के बढ़ने की रफ्तार भी तेज हो रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर 18 राज्यों में ठीक होने वालों से ज्यादा नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। इनमें भी सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित पाए गए। यहां 18 अक्टूबर के बाद ये पहली बार था जब एक दिन में 9,000 से ज्यादा मरीजों की पहचान हुई हो। बुधवार को महाराष्ट्र में 9,855 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 6,559 लोग रिकवर हुए और 42 की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 1 करोड़ 54 लाख 61,000 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 67.75 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को पहला डोज लगाया गया है, जबकि 28.25 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। इसी तरह 57.62 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहला डोज लगाया गया है, जबकि 3,277 लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। गंभीर बीमारी वाले 45 से 60 साल के 1.04 लाख और 60 साल से अधिक उम्र के 8.44 लाख लोगों को वैक्सीन अब तक लगाई जा चुकी है। अफगानिस्तान में तीन महिला पत्रकारों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। तीनों की हत्या दो अलग-अलग हमलों में हुई। ये महिलाएं एनिकास टीवी के लिए काम करती थीं। चैनल के निदेशक जलमई लतीफी ने बताया कि तीनों प्रसिद्ध भारतीय नाटकों और सीरियल्स को अफगानिस्तान की स्थानीय भाषाओं में ट्रांसलेट और डब किया करती थीं। अमेरिका के बाद अब ब्राजील में दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं। यहां हर दिन करीब 70 से 80 हजार संक्रमितों की पहचान हो रही है। अमेरिका के आंकड़ों में जबरदस्त गिरावट हुई है। यहां अब हर दिन औसतन 60 से 80 हजार संक्रमित मिल रहे हैं। जनवरी तक यह आंकड़ा एक लाख से ज्यादा हुआ करता था। स्पेन में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 70 हजार के पार हो गई है। अब तक यहां 70 हजार 247 लोग जान गंवा चुके हैं। स्पेन दुनिया का 10वां देश है, जहां सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। दुनिया में अब तक 12 वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी मिल चुकी है। इनमें भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड भी शामिल है। इसके अलावा 90 वैक्सीन ऐसी हैं, जिनका ट्रायल चल रहा है। इनमें 28 वैक्सीन फेज-1, 40 फेज-2 और 3 वैक्सीन ऐसी हैं जो फेज-3 के ट्रायल में हैं। पूरी दुनिया में अब तक 26.86 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चैथा और आखिरी मैच आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारत सीरीज में 2-1 से आगे है. अहमदाबाद में ही खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को उसने 10 विकेट से जीता था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था नरमी से बाहर निकल आई. इस दौरान देश की आर्थिक वृद्धि दर में सालाना आधार पर 0.4ः की बढ़त दर्ज की गई. इसमें देश के सर्विस सेक्टर की अहम भागीदारी रही. मांग बढ़ने के चलते 2020 के बाद इस सेक्टर में जबरदस्त सुधार देखा गया है