क्षेत्रीय
31-Jul-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गत दिवस मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में स्वनिधि परिवार के लाभार्थियों के साथ संवाद किया और स्वनिधि के लाभार्थियों एवं स्वनिधि के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले बैंकर्स एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को 09 प्रतिशत अनुदान मिलने के बाद जो 3 से 4 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है आने वाले समय में यह भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गत दिवस मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में पी.एम. स्वनिधि परिवार के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के #MannKiBaat के 103वें संस्करण को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरणा मिलती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गत दिवस मुख्य सेवक सदन में उत्तराखण्ड @ 25 ‘बोधिसत्व विचार श्रृंखला एक नई सोच-एक नई पहल’ पुस्तक का विमोचन किया। विभिन्न वैज्ञानिकों समाजसेवियों बुद्धिजीवियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त विचारों का संकलन इस पुस्तक में किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान की राह आसान बनाने का रहा है। रूड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने पति की प्रेमिका के बेटे पर डरा धमकाकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है और पुलिस को तहरीर दी है वहीं पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार बैठक कर रही है। इसी के तहत आज बीजेपी ने प्रदेश के सभी अनुषांगिक मोर्चा की बैठक आहूत की। बैठक राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने ली। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने प्रदेश के सभी मोर्चे के अध्यक्षों को दो टूक अपने अपने क्षेत्रों में सीरियसली जुटने को कहा है। बीजेपी के 7 मोर्चो के अध्यक्ष महामंत्री प्रभारियो के साथ बीएल संतोष ने मीटिंग में जिसमें आगामी चुनावों की रणनीति से लेकर पार्टी में एकजुटता से काम करने का मंत्र दिया गया बीजेपी के अगस्त में होने वाले प्रोग्राम में सभी मोर्चो की अहम भूमिका और पार्टी से कार्यकर्त्ताओ को जोड़ने के लिये काम करने के निर्देश दिए गए है। राज्य में भारी वर्षा के चलते एनएच कई जगह से टूट कर बह गए जिस कारण चमोली जिले में बद्रीनाथ मार्ग और उत्तरकाशी जिले मे भी बार-बार मार्ग बाधित हो रहा है। अभी चार धाम यात्रा मे यात्रियों की संख्या मे भी कमी देखी जा रही है। चारधाम यात्रा मे अब तक कुल 36 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री चारधाम यात्रा कर चुके है। जिसमे गंगोत्री मे लगभग 6.5 लाख यमुनोत्री मे 5. 3 लाख केदारनाथ मे 11.50 लाख बद्रीनाथ मे 11 लाख और सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब मे एक लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री यात्रा कर चुके है।


खबरें और भी हैं