राष्ट्रीय
28-Feb-2023

व्यक्ति की अचानक गिरकर हो रही मौत! डांस करते-करते 19 वर्षीय युवक की मौत... डांस करते-करते 19 वर्षीय युवक जमीन पर गिर पड़ा देश में बीते कुछ महीनों से व्यक्ति की अचानक गिरकर मौत हो रही है। ऐसा ही एक मामला तेलंगाना से सामने आया है जहां शादी में डांस करते-करते अचानक से 19 वर्षीय युवक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। युवक अपने रिश्तेदार की शादी में नाच रहा था। यह घटना हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर निर्मल जिले के पारडी गांव में हुई। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। नगालैंड में भाजपा गठबंधन के सत्ता में लौटने का अनुमान पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। वोटिंग के बाद सोमवार शाम को आए एग्जिट पोल्स में त्रिपुरा में भाजपा गठबंधन को बहुमत का अनुमान लगाया गया है। मेघालय में किसी को स्पष्ट बहुमत न मिलने के आसार हैं। वहीं नगालैंड में भाजपा गठबंधन के सत्ता में लौटने का अनुमान लगाया गया है। मणिपुर के नोनी में महसूस किए गए भूकंप के झटके मणिपुर के नोनी में मंगलवार तड़के भूूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप के झटके तड़के लगभग दो बजकर 46 मिनट पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। अडाणी ग्रुप के 10 में से 8 शेयरों में गिरावट भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार (28 फरवरी 23) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़कर 59460 के पार कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 40 अंक से ज्यादा बढ़ा है। ये 17430 के करीब ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक रन से रोमांचक जीत न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक रन से रोमांचक जीत हासिल की है. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ जब किसी टेस्ट का फैसला इस अंतर से हुआ. सबसे बढ़कर न्यूजीलैंड की टीम फॉलोऑन के बाद टेस्ट जीतने वाली महज चौथी टीम बन गई.


खबरें और भी हैं