राष्ट्रीय
26-May-2021

दुर्लभ चंद्रग्रहण ब्लडमून सुपरमून एक साथ ! दुनिया के कई हिस्सों में दिखा खूबसूरत नजारा 26 मई 2021 यानी आज साल का पहला चंद्र ग्रहण लग चुका है. आज का चंद्र ग्रहण कई मायनों में बेहद खास है. आज सुपरमून, ब्लड मून और पूर्ण चंद्र ग्रहण की घटनाएं एक साथ होंगी. पिछले छह सालों में सुपरमून और पूर्ण चंद्र ग्रहण एक साथ नहीं हुआ है. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत और अमेरिका में दिखाई देगा. CM योगी के दौरे से पहले मंत्री के भाई का इस्तीफा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिद्धार्थनगर दौरे से एक दिन पहले बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद से इस्तीफा दे दिया है.इस्तीफा देने के बाद अरुण द्विवेदी ने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे कारण मेरे भाई पर बेबुनियाद आरोप लगे. किसान मना रहे काला दिवस नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध एक बार फिर तेज होता दिखाई दे रहा है. आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक बार फिर किसान दिल्ली की सीमा पर एकत्रित हुए और कृषि कानून के छह महीने होने पर किसान आज काला दिवस मना रहे हैं. हालांकि टिकैत का कहना है कि हालातों को देखते हुए ज्यादा आंदोलनकारी इकट्ठा नहीं किए गए हैं. लोगों से घरों में काला झंडा लगाने के लिए कहा गया है. सीएम ने की केंद्र की खिंचाई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को वैक्सीन की कमी पर केंद्र सरकार की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में युवाओं के लिए वैक्सीन खत्म हो गई है। उनके वैक्सीन सेंटर पिछले 4 दिनों से बंद हैं। देश इस वक्त युद्ध लड़ रहा है। इसमें किसी राज्य को यह नहीं कहा जा सकता कि वे पना-अपना देख लें। अगर पाकिस्तान हम पर युद्ध कर दे तो ये नहीं कह सकते कि यूपी अपने टैंक खरीद ले। बाबा रामदेव पर 1000 करोड़ का मुकदमा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) उत्तराखंड ने बुधवार को योग गुरु बाबा रामदेव पर 1000 करोड़ रुपए का मानहानि का केस दर्ज कराया है। एसोसिएशन ने यह केस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बाबा रामदेव के उस वीडियो के आधार पर किया है, जिसमें बाबा एलोपैथी को बकवास और दिवालिया साइंस कह रहे हैं। इस वक्त बुद्ध के आदर्शों पर चलना जरुरी - पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वेसाक ग्लोबल सेलिब्रेशन को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने महामारी के दौरान अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।इस मुश्किल वक्त में बुद्ध के आदर्शों पर चलना जरूरी है। कोरोना के खिलाफ जंग में हमें बौद्ध संस्थाओं से सहयोग मिल रहा है। यास तूफान ने मचाया तांडव ओडिशा में साइक्लोन यास का लैंडफॉल हुआ है. जानकारी के मुताबिक 'यास' ने बालासोर के दक्षिण में उत्तर ओडिशा तट को पार कर लिया है. इस दौरान अनुमानित हवा की गति 130-140 किमी प्रति घंटे से 155 किमी प्रति घंटा रही. इसी के साथ ओडिशा में लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी हो गई है.


खबरें और भी हैं