क्षेत्रीय
24-Aug-2020

बाढ़ के पानी में घिरे मंडीदीप एवं भोपाल के पांच युवकों को शाहगंज सीहोर पुलिस ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला मंडीदीप रायसेन एवं मिसरोद थाना क्षेत्र भोपाल के पांच युवक शाहगंज थाना के अंतर्गत अमरगढ़ वॉटरफॉल पर मौज मस्ती करने के मकसद से पहुंचे थे। इस बीच भारी वर्षा के कारण नदी नाले उफान पर आ गये और यह पांचों युवक पानी में घिर गए। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीओपी एस एस पटेल ने तत्काल पुलिस अधीक्षक सीहोर एसएस चौहान के दिशा निर्देशों के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए टीम तैयार की इस टीम में एनडीआरएफ सहित पुलिस की मदद से पाचों युवको को सकुशल निकाल कर उनके परिवार को सोप दिया।


खबरें और भी हैं