क्षेत्रीय
26-May-2020

1 रांझी सिख समाज के पांचवे गुरु अर्जुनसिंह के शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए नीरभव निरवैर सेवक जत्था सिख समाज द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। जिसका शुभारंभ जबलपुर कलेक्टर भरत यादव व विजय रोहाणी के द्वारा किया गया जिसमें सिख समाज व अन्य समाज के युवा वर्ग के लोगो ने इस धर्म के कार्य मे आगे बढ़कर रक्त दान किया ,, 2 जबलपुर पेंशन एसोसिएशन के द्वारा संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी से मिलकर यह मांग की कि नगर निगम में जो सफाई कर्मचारी लगे हुए वह अच्छे तरीके से काम नहीं कर रहे। जिसको लेकर उन्होने ज्ञापन सौंपा है। 3 जबलपुर पनागर विधायक आदरणीय इंदु तिवारी के निर्देश पर मेट्रो हॉस्पिटल की कोरोना फाइटर टीम ने कस्तूरबा गांधी वार्ड रानीताल चौक से गेट नंबर 1 जगदीश अखाड़ा बस्ती में घर घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का थर्मामीटर स्कैनर द्वारा कोरोना टेस्ट किया । 4 जबलपुर कोरोना महामारी को देखते हुए जहा विगत 2 महा से लॉक डॉउन चल रहा है वही इस लॉक डॉउन में सबसे ज्यादा समश्याओ का सामना रोज खाने कमाने वाले मजदूर वर्ग को पड़ रहा है,,इस संकट की घड़ी में जहा लॉक डॉउन के पहले ही दिन से भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रत्येक पधाधिकारि व कार्यकर्ताओ द्वारा लगातार मदद की जा रही है वही आज इस कड़ी में युवा मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत पटेल ,एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल ,अजय खंडारी ,राजेश मिश्रा के नेतृत्व में दिलीप सैनी द्वारा 200 परिवारो को कच्ची सब्जियों के पैकेट वितरित किये गए साथ ही नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों द्वारा सम्मान करते हुए उन्हें गुलदस्ता भेंट किया गया । बाइट--कमलेश अग्रवाल--एमआईसी सदस्य बाइट--दिलीप सैनी- कार्यकारणी सदस्य भारतीय जनता युवा मोर्चा 5 पनागर थानांतर्गत ग्राम सलैया स्थित विद्युत सबस्टेशन के सामने ३३ के.वी. लाईन लगाने के दौरान बिजली सप्लाई बंद करने पर चार ग्रामीणों ने ड्यूटी पर तैनात लाइनमेन व अन्य कर्मचारियों के साथ सप्लाई चालू करने का दबाव बनाते हुए झूमाझपटी कर विवाद किया 6 शहर में भले ही लॉक डाउन लागू पर सड़क पर खून बह रहा हे। सड़क हादसे हो रहे है। अधारताल व माढ़ोताल क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई हैं वहीं एक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया। 7 माढ़ोताल थानांतर्गत कल देर रात लूडो नहीं खिलाने की बात को लेकर दो गुटों में टकराब हो गया। इस दौरान दोनो ओर से हुई पत्थरवाजी में कुछ लोगों को चोटें आई है, दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर काउंटर केस दर्ज कराया है 8 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉक डाउन हैं जिसके फलस्वरूप नर्मदा के तट पर लोगों की आवाजाही कम होने के कारण गंदा पानी नर्मदा में ना मिलने के कारण जल की निर्मलता और स्वच्छता बढ़ी है परंतु विगत कुछ दिनों से पुन: जल की स्वच्छता कम होती दिख रही है यह निर्मलता बनी रहे इस हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा जबलपुर महानगर द्वारा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल के नेतृत्व में मां नर्मदा को साफ स्वच्छ रखने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। 9 भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, सोमवार को कोरोना ने अपनी चपेट में रेल भवन को भी ले लिया। रेल भवन में कई अधिकारियों की कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद रेल भवन के सभी ऑफिस को बंद कर दिया गया है। इसका असर अन्य रेल मंडलों के साथ पश्चिम मध्य रेल मंडल में भी देखने मिल रहा है। 10 जल संकट के चौथे और नौतपा के दूसरे दिन भी प्यासा शहर लू के थपेड़ों के बीच अपने घरों के लिए पानी जुटाने की कवायद में दिन भर जूझता रहा। नलों, हैंडपंपों के साथ टैंकरों के पास गर्मी से हलाकान लोग पानी जुटाने की कवायद में जुटे रहे। फिर सोशल डिस्टैंसिंग और अन्य नियम कायदों का धज्जियां उडऩा स्वाभाविक था। इधर रमनगरा जल शोधन संयंत्र की मरम्मत के कार्य में कार्य में तेजी की खबर है। जानकारों का कहना है कि मंगलवार शाम तक मरम्मत कार्य पूरा होने की कलेक्टर भरत यादव ने मौके पर पहुंच कर न सिर्फ उम्मीद जताई बल्कि निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मियों को फटकार भी लगाई।


खबरें और भी हैं