क्षेत्रीय
08-Jan-2020

सीहोर पहुंचे पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कीइन लोगों ने जेएनयू में सरकार का विरोध कर रहे छात्रों पर हमला कराया है।जेएनयू भारत की शान भारत का मस्तक है हमारे छात्रों का भविष्य है मोदी शाह के सत्ता में आने के बाद ही वहां यह सब कुछ हो रहा है इससे पहले कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी भारत के महान नेताओं में से हैं जिनके कदमों में प्रधानमंत्री पद पड़ा रहा, पूरी संसद,सारे नेता प्रधानमंत्री बनने का आग्रह करते रहे और उन्होंने इस पद को तो करा दिया। भाजपा के लोग उनके बारेमें गलत बयानी करते है। हम सोनिया गांधी को सीहोर में अपने खून से तौलेंगे।


खबरें और भी हैं