मनोरंजन
04-Apr-2022

विक्की और कैटरीना का मिनी हनीमून, शेयर की तस्वीरें विक्की और कैटरीना का मिनी हनीमून विक्की कौशल और कैटरीना कैफ रविवार देर रात वेकेशन से लौटे और मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. इस दौरान ये जोड़ा हाथों में हाथ डाले दिखा. वहीं इनके लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. दोनों पर वेकेशन की खुमारी साफ नजर आ रही थी.जहां विक्की कौशल काफी कैजुअल शर्ट और पैंट में दिखे तो वहीं ग्रीन आउटफिट में कैटरीना का फंकी लुक भी कमाल दिखा.इसी हफ्ते विक्की और कैटरीना शादी के बाद अपने दूसरे मिनी हनीमून पर पर निकले थे. जहां से उन्होंने कुछ खास तस्वीरें भी शेयर कीं.हालांकि दोनों ने ही अपनी हॉलीडे डेस्टिनेशन को रिवील नहीं किया. लेकिन बीच का दीवाना ये जोड़ा समंदर किनारे छुट्टियां मनाकर लौटा है. 'आरआरआर' ने की बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरूआत 25 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'आरआरआर' ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरूआत की है। 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। रिलीज के पहले हफ्ते से अब तक वर्ल्डवाइड 710 करोड़ का कलेक्शन करने वाली ये फिल्म बाहुबली : द बिगनिंग के लाइफटाइम कलेक्शन (650 करोड़) को पीछे छोड़ चुकी है। कॉमेडियन भारती सिंह शादी के 5 साल बनी मां कॉमेडियन भारती सिंह शादी के 5 साल बाद मां बन गई हैं। रविवार को (3 अप्रैल) उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। भारती के पति हर्ष लिम्बाचिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को यह गुड न्यूज दी है। हर्ष ने भारती के साथ की एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर कर लिखा, "इट्स ए बॉय।" भारती ने पिछले साल अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद से ही भारती अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई थीं।


खबरें और भी हैं