1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में गुजरात भवन का उद्घाटन करेंगे. कांग्रेस मुख्यालय के सामने बना नया गुजरात भवन सात मंजिला है और इसका नाम गरवी गुजरात भवन रखा गया है. 2 आईएनएक्स मीडिया हेराफेरी से जुड़े सीबीआई केस में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की सोमवार को रॉउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी. सोमवार को दोपहर बाद सीबीआई चिदंबरम को कोर्ट में पेशी करेगी. दरअसल, चिदंबरम की सोमवार को 3 दिनों की अतिरिक्त सीबीआई रिमांड खत्म हो रही है. 3 पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं में टकराव बढ़ता जा रहा है. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह पर हमले के विरोध में आज 12 घंटे का बंद बुलाया गया है. 4 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने 1 सितंबर की शाम 6.21 बजे चंद्रयान को चंद्रमा की पांचवीं कक्षा में डाला. अभी चंद्रयान-2 चांद के चारों तरफ 119 किमी की एपोजी और 127 किमी की पेरीजी में चक्कर लगा रहा है. आज यानी 2 सितंबर को विक्रम लैंडर, चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर से अलग हो जाएगा. दोपहर 5 सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तमाम बदलावों के बाद गृह मंत्रालय की ओर से नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन की फाइनल लिस्ट जारी हो चुकी है. इन सबके बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने रविवार को कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) की अंतिम सूची के बारे में भ्रामक खबरें फैलाने की बात कही 6 अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में 17वें दिन की सुनवाई सोमवार को होगी. सोमवार को सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से बहस शुरू होगी. पिछली सुनवाई में शिया वक्फ बोर्ड ने कहा था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक तिहाई हिस्सा मुस्लिम को दिया था, न कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को. 7 बिहार के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील मोदी ने देश की आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी की है. सुशील मोदी ने कहा है कि सावन-भादो के महीने में मंदी तो रहती ही है. बता दें कि जीडीपी के ताजा आंकड़े मंदी की ओर इशारा करते दिख रहे हैं. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक विकास की दर करीब 6 साल में सबसे कम होकर 5 फीसदी पर पहुंच गई है. 8 बीती देर रात तकरीबन ढाई बजे मेंगलुरू तट के निकट एक मर्चेंट शिप त्रिदेवी प्रेम में पानी भरने के कारण 13 क्रू मेंबरों को जहाज छोड़ना पड़ा. भारतीय तटरक्षक जहाज अमर्त्य ने लाइफ बोट के जरिये इनको बचाया. 9 पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर आज बड़ा दिन है. विएना संधि के मुताबिक और अंतरराष्ट्रीय कोर्ट का पालन करते हुए आज पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस देगा. 10 पाकिस्तान में सिख लड़की को अगवा कर उसे जबरन मुस्लिम बनाने के मामले में आज सिख समुदाय का प्रतिनिधिमंडल पाक पीएम इमरान खान से मुलाकात करेगा. पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के नेता सरदार महिंदर पाल सिंह के नेतृत्व में 10 सिखों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार दोपहर 1 बजे पीएम इमरान खान से मुलाकात करेगा.