खेल
28-Oct-2019

1 भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज से एक सप्ताह पहले बांग्लादेश टीम को झटका लगा है. बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने शनिवार को आगामी भारत दौरे से निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया. इकबाल की पत्नी को दूसरा बच्चा होने वाला है, जिसके कारण वह भारत नहीं जाएंगे. 2 क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले तीसरे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर का मानना है कि उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन इससे भी बड़ी बात टीम की जीत में योगदान है. वॉर्नर ने रविवार को श्रीलंका के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में 56 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली और टी-20 में अपना पहला शतक लगाया. 3 पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चौपल का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण किसी भी परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन कर सकती है. भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया है और आईसीसी टेस्ट चौंपियनशिप की अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 4 ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज का शानदार आगाज करते हुए श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज की. मेजबान टीम ने एडिलेड में रविवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 134 रनों से करारी से शिकस्त दी. 5 बांग्लादेश के सीनियर क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम ने वर्कलोड कम करने और अपने करियर को लंबा करने के मद्देनजर टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग नहीं करने का फैसला किया है। 32 वर्षीय रहीम इससे पहले विकेटकीपिंग छोड़ना नहीं चाह रहे थे लेकिन उन्होंने विचार बदला और इस नए फैसले के बारे में बांग्लादेश टीम के चीफ कोच रसेल डोमिंगो को सूचित कर दिया।


खबरें और भी हैं