क्षेत्रीय
15-Jun-2020

डॉ. स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज की पार्थिव देह रविवार की शाम ६ बजे प्रज्ञाधाम कटंगी पहुँची। सोमवार की सुबह अंतिम दर्शन के बाद स्वामी जी का अभिषेक होगा, आश्रम में ही उन्हे समाधिस्थ किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि विश्व संत के रूप में ख्याति प्राप्त की महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज गत शनिवार की शाम अपनी नश्वर देह त्याग दी थी दिल्ली स्थित साकेत धाम में वे दोपहर को विश्राम करने के लिए गए इसी दौरान विश्राम की मुद्रा में ही रह गए उनके चिर विश्राम करने की खबर जब जबलपुर पहुंची तो लाखों शिष्यों में शोक की लहर व्याप्त हो गई क्योंकि स्वामी जी की कर्मभूमि जबलपुर रही और भक्तों ने फैसला किया कि स्वामी जी की समाधि उनके गृह ग्राम और कर्म स्थली में ही की जाएगी स्वामी जी के निधन से आध्यात्मिक जगत की एक अपूरणीय क्षति हुई है स्वामी जी के निधन का समाचार पाकर जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद राकेश सिंह पाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय विश्नोई प्रज्ञा धाम कटंगी पहुंचकर स्वामी प्रज्ञानंद जी के पास इस देश पर पर पुष्पमाला अर्जित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद स्वामी जी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया प्रारंभ हुई स्वामी जी के दर्शन आप वहां हजारों की भीड़ इकट्टा थी अंतिम दर्शनों के उपरांत शिष्य मंडली ने संत परंपरा के अनुसार प्रज्ञा धाम में राज सूर्य यज्ञ स्थल पर स्वामी जी को समाधि दी गई इस अवसर पर स्वामी जी के शिष्यों और आश्रम से जुड़े लोगों की आंखें नम हो गई आंसुओं से भरी नाम आंखों के साथ स्वामी जी को नम आंखों के साथ पुरनम विदाई दी गई सुनील


खबरें और भी हैं