कमलनाथ व शिवराज सिंह एक थाली के चट्टे बट्टे है- पूर्व सांसद मुंजारे राजनैतिक दल आदिवासी समाज को अपना वोट बैंक समझते है- नरेन्द्र सिंह बालाघाट की ११ प्रतिभायें हुई एमपीपीएससी में चयनित कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनने के बाद हट्टा में विधायक हिना कावरे व पूर्व विधायक मधु भगत द्वारा कॉलेज खोले जाने की बात कर आभार जताकर विज्ञापन जारी किया था। लेकिन करीब चार वर्ष बीत गये हट्टा में कॉलेज नहीं खुला है। उक्त बातें पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने गुरूवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहीं। उन्होंने कहा कि हम २५ वर्ष से सुन रहे है कि कमलनाथ ने बालाघाट को गोद लिया है। लेकिन कमलनाथ केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे पर बालाघाट जिले में कोई बड़ा विकास कार्य नहीं किया है। इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा मनमानी घोषणा की जाती है कमलनाथ व शिवराज सिंह दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे है और दोनों एक दूसरे से मिले है वंशानुगत मछुवारों की विभिन्न मांगों पर ध्यान ना देने और आदिवासी मछुआ समाज को ओबीसी वर्ग में शामिल करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को मछुआ फिशरमैन कांग्रेस ने नगर के भटेरा रोड स्थित कार्यालय में धिक्कार दिवस मनाया। इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर आदिवासी वर्ग में शामिल करने सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में मछुआ फिशरमैन कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहारुलाल मेश्राम ने बताया कि 14 जून 1992 में भाजपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ने जबलपुर मे माझी समाज के महाकुंभ में मछुआ समाज को आदिवासी माना जाने व अधिकारियों को माझी समाज को आदिवासी वर्ग का जाति प्रमाणपत्र देने की घोषणा की थी लेकिन 21 साल बाद भी आदिवासी वर्ग में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद 1 जनवरी 2018 को शिवराज सिंह सरकार ने माझी समाज को मिलने वाली सुविधा बंद कर दी। जिससे धिक्कार दिवस के रूप में मना रहे है। मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सैयाम की प्रमुख उपस्थिति में गुरूवार को स्थानीय सर्किट हाऊस में आदिवासी विकास परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आदिवासियों की समस्याओं व विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आदिवासी समाज एक जुट नहीं है। सामाजिक संगठन को एक मंच पर लाकर संगठन को मजबूत करना है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) २०२० के हाल ही में परीक्षा परिणाम घोषित हुये हैं। जिसमें बालाघाट जिले के ११ प्रतिभाओं ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण की हैं। इसमें कुछ प्रतिभाएं डिप्टी कलेक्टर बनी है तो कुछ नायब तहसीलदार और कुछ वाणिज्य कर अधिकारी व जेल अधीक्षक पद पर चयनित हुई है। इन चयनित प्रतिभाओं का १५ जून को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। तहसील मुख्यालय किरनापुर में स्थित 110 वर्ष पुराना शासकीय माध्यमिक बेसिक स्कूल खंडहर में तब्दील हो गया है। इस स्कूल का निर्माण 1911 में हुआ था। लेकिन शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते स्कूल की मरम्मत न होने न होने स्कूल में अध्ययनरत छात्र और शिक्षक बारिश के समय में पानी टपकने एवं ऊपर की लकड़ी गिरने के डरे सहमे रहते है। इसी विषय को लेकर पालक शिक्षक संघ की बैठक में पालकों के द्वारा निर्णय लिया गया कि जर्जर स्कूल में बच्चों को कैसे स्कूल भेजे। इस संबंध में संस्था के प्रभारी प्रधान पाठक दिलीप कुमार सोनी द्वारा स्कूल मरम्मत नहीं होने के कारण उठ रही परेशानियों को लेकर बीआरसी व उच्च अधिकारी को लिखित में शिकायत की गई है। हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम गुनई में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक पुत्र ने अपने माता-पिता को कुदाली व फावड़ा से मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई व मां ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी सरोज पिता रूपचंद मेश्राम को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि आरोपी सरोज मानसिक विक्षिप्त था। जिसने माता-पिता की हत्या कर दी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।