अंतर्राष्ट्रीय
21-Aug-2020

दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 27 लाख 20 हजार 294 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 54 लाख 6 हजार 504 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 93 हजार 708 की मौत हो चुकी है। चीन की राजधानी बीजिंग में 13 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। सरकार ने इसे देखते हुए यहां पर मास्क जरूरी करने की पाबंदियां हटा ली है। हालांकि, पाबंदियों में राहत के बावजूद ज्यादातर लोग मास्क पहनकर ही बाहर निकल रहे हैं। लोगों का कहना है कि मास्क लगाने के बाद वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। चीन दक्षिण चीन सागर में अपना सैन्य दबदबा गुपचुप तरीके से बढ़ाने की कोशिशों में जुटा है। इसके लिए चीन ने हैनान आईलैंड स्थित अपने युलिन नेवल बेस पर एक ऐसा तहखाना तैयार किया है जिसमें पनडुब्बियों को भी छुपाया जा सकता है। अमेरिकन इमेजिंग कंपनी प्लेनेट लैब्स की ओर से जारी कुछ सैटेलाइट इमेजेस से इसकी यह कारगुजारी उजागर हुई है। इस फोटो को सबसे पहले 18 अगस्त को रेडियो फ्री एशिया (आरएफपी) ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया था। जम्‍मू-कश्‍मीर के मुद्दे पर सऊदी अरब और इस्‍लामिक देशों के संगठन को धमकाने वाला पाकिस्‍तान अब ओआईसी के तारीफों के पुल बांधने लगा है। पाकिस्‍तानी विदेश नीति में यह यूटर्न ऐसे समय पर आया है जब देश के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को खाली हाथ सऊदी अरब से लौटना पड़ा है। साथ ही सऊदी अरब अपने 3 अरब डॉलर की रकम को वापस मांग रहा है। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता जाहिद चौधरी ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्‍तान ओआईसी के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं की पुष्टि करता है। उन्‍होंने कहा, 'पाकिस्‍तान मुस्लिम देशों के एकता के प्रति प्रतिबद्ध है और हमेशा उसी दिशा में काम किया है। प्रशांत महासागर के छोटे से द्वीप किरिबाती में चीनी राजदूत के लोगों की पीठ पर चलने से दुनियाभर में बवाल मच गया है। चीन के राजदूत तांग सोनग्‍गेन के स्‍वागत के लिए इंसानों के 'रेड कार्पेट' बनने पर विवाद पैदा हो गया है। अमेरिका के एक शीर्ष राजदूत के चीनी राजदूत के इस व्‍यवहार पर सवाल उठाया और कहा कि सभ्‍य समाज में इस तरह का व्‍यवहार अस्‍वीकार्य है। उधर, अमेरिका की आलोचना के बाद चीन भड़क उठा है। चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि उनके राजदूत परंपरागत स्‍वागत समारोह में हिस्‍सा ले रहे थे। कोरोना वायरस महासंकट के बीच में फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भारतीय अभ‍िवादन का तरीका 'नमस्‍ते' भा गया है। फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति ने पेरिस के दौरे पर आई जर्मन चांसलर एजेंला मर्केल से हाथ मिलाने की बजाय नमस्‍ते कहकर उनका अभिवादन किया। इसके बाद एजेंला मर्केल ने भी झुककर उन्‍हें नमस्‍त‍े किया। मर्केल ने मैक्रों की पत्‍नी को भी नमस्‍ते कहा। फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति ने इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है जिसे काफी पसंद किया जा चुका है। इस वीडियो को करीब 4 लाख बार देखा जा चुका है। कश्‍मीर पर सऊदी अरब से झटका खाने के बाद पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अपनी एक दिवसीय चीन यात्रा पर हेनान पहुंच गए हैं। कुरैशी ने इसे 'बेहद महत्‍वपू्र्ण' यात्रा करार दिया है जिसका उद्देश्‍य 'आयरन ब्रदर्स' के बीच रणनीतिक भागीदारी को और ज्‍यादा मजबूत करना है। इस यात्रा के दौरान कुरैशी चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ मुलाकात करेंगे। हेनान वही जगह है जहां पर चीन ने सबमरीन का विशाल बेस बना रखा है। कुरैशी ने कहा, 'इस यात्रा का मकसद पाकिस्‍तान के राजनीतिक और सैन्‍य नेतृत्‍व के लक्ष्‍य को दिखाना है।' इजरायल के तटीय इलट शहर में बलात्‍कार की एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के एक होटल में 16 साल की बच्‍ची के साथ 30 लोगों ने लाइन लगाकर गैंगरेप किया। इस बर्बर घटना के सामने आने के बाद पूरा इजरायल सदमे में है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने इसे मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया है। पुलिस ने अब तक दो आरोप‍ियों को अरेस्‍ट किया है। यही नहीं हैवानों ने लड़की के आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए। पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच ईरान ने सतह से सतह तक मार करने में सक्षम दो नई मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है। करीब 1400 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम पहली मिसाइल का नाम ईरान ने अपने शीर्ष कमांडर के नाम पर 'शहीद कासिम सुलेमानी' रखा है। वहीं दूसरी क्रूज मिसाइल का नाम ईरान ने शहीद अबू महदी रखा है। ईरानी नेवी की इस मिसाइल की रेंज करीब 1000 किलोमीटर है। रूस की ओर से तैयार की गई कोरोना की पहली तैयार वैक्सीन स्पुतनिक वी के लिए रूस बड़ी मात्रा में उत्पादन के लिए भारत की मदद चाहता है। रूस ने कहा कि वो भारत के साथ इस वैक्सीन का बड़ी मात्रा में उत्पादन करने के लिए पार्टनरशिप करना चाहता है ताकि बड़ी संख्या में वैक्सीन तैयार की जा सके। रशियन डाइरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के सीईओ किरिल मित्रेव ने इसकी जानकारी दी। स्पुतनिक वी को रूस के गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉजी ने आरडीआईएफ के साथ मिलकर बनाया है। उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था को लेकर तानाशाह किम जोंग उन ने उन रिपोट्र्स के बीच सख्त चेतावनी जारी की है कि जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने अपनी बहन को कुछ शक्ति दी है, जिसमें अमेरिका के साथ संबंध की जिम्मेदारी शामिल है। किम ने बताया कि देश को विभिन्न पहलूओं में अप्रत्याशित और अपरिहार्य चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ और कोरोना वायरस की वजह से उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था पिछले दो दशक में सबसे खराब स्थिति में है। business भारतीय ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस फ्लिपकार्ट ने नेपाल की अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी सस्‍तोडील के साथ एक महत्‍वपूर्ण करार किया है। इसके चलते इसके लाखों एमएसएमई विक्रेताओं को सीमा पार कारोबार के अवसर उपलब्‍ध होंगे। इस पार्टनरशिप के तहत्, सस्‍तोडील पर फ्लिपकार्ट मार्केटप्‍लेस के विक्रेताओं द्वारा बेबीकेयर एंड किड्स, ऑडियो डिवाइसेज़, मेन्‍स क्‍लोदिंग, विमेन्‍स एथनिक वियर, तथा स्‍पोर्ट्स एंड फिटनेस वियर समेत अन्‍य कई श्रेणियों में नेपाली ग्राहकों के लिए उत्‍पादों को उपलब्‍ध कराया जाएगा। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ इसी वित्त वर्ष में आने की पूरी संभावना है। यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ है। साथ ही आनेवाले निकट समय में इतने बड़े आईपीओ के रूप में केवल जियो या रिलायंस रिटेल की संभावना दिख रही है। ऐसे में सभी की निगाहें इस आईपीओ पर हैं। हालांकि एलआईसी को अगर देखें तो इसके एजेंट की संख्या मॉरीशस की आबादी के बराबर है। साथ ही देश के म्यूचुअल फंड में 45 कंपनियों का जितना एयूएम है, उतना एलआईसी का निवेश है। शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई 214.33 अंक और निफ्टी 59.40 अंकों के बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 251.54 अंक ऊपर और निफ्टी 100.05 पॉइंट ऊपर खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 359.44 अंक तक और निफ्टी 108.9 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बीएसई 214.33 अंक या 0.56 फीसदी ऊपर 38,434.72 पर और निफ्टी 59.40 पॉइंट या 0.53 फीसदी ऊपर 11,371.60 पर बंद हुआ। आज जी एंटरटेनमेंट का शेयर 4 फीसदी तक गिरा । इससे पहले गुरुवार को बीएसई 394.40 अंक या 1.02 फीसदी नीचे 38,220.39 पर और निफ्टी 98.80 पॉइंट या 0.87 फीसदी नीचे 11,309.60 पर बंद हुआ था। इस साल जुलाई में भारत का क्रूड आयल के आयात का आंकड़ा पिछले 10 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के महीने में कच्चे तेल के आयात में पिछले साल के मुकाबले 36.4% से ज्यादा की गिरावट आई है। ये स्तर मार्च 2010 के बाद का सबसे निचला स्तर है। बता दें कि भारत रिफाइंड फ्यूल का आयात और निर्यात दोनों ही करता है पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के पीपीएसी द्वारा जारी डाटा के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए नए प्रतिबंधों से क्रूड आयल की मांग में गिरावट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 13 फॉरेक्स कंपनियों के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। इसमें कुछ कंपनियों ने खुद लाइसेंस सरेंडर कर दिया तो कुछ कंपनियों ने लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवेदन नहीं किया। कुछ कंपनियों का लाइसेंस इसलिए भी रद्द हुआ क्योंकि वे फेमा के नियमों का पालन करने में असफल रही हैं। आरबीआई ने एक पब्लिक नोटिस में यह जानकारी दी है। आरबीआई ने कहा कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत जिन कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं उसमें मुंबई की जेड ए राइजिंग फॉरेक्स और फोरट्रा फॉरेक्स एंड ट्रैवेल सर्विसेज हैं। इनकम टैक्स विभाग ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 88,652 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया जा चुका है। यह रिफंड 24 लाख से ज्यादा करदाताओं को मिला है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इसमें से 28,180 करोड़ रुपए का रिफंड पर्सनल इनकम टैक्स के रूप में 23.05 लाख करदाताओं को दिया गया है। वहीं, 1.58 लाख से ज्यादा करदाताओं को 60,472 करोड़ रुपए का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड किया गया है। रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) के चेयरमैन अनिल अंबानी की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आरकॉम के लिए कर्ज लेने के मामले में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच ने अनिल अंबानी के खिलाफ दिवालिया केस चलाने की मंजूरी दे दी है। अनिल अंबानी ने अपनी पर्सनल गारंटी पर आरकॉम के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से करीब 1200 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। कोविड संकट की मार झेल रहे देश के पांच सितारा होटलों के लिए शादियों का मौसम वरदान बनकर आया है। हालांकि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन छोटे स्तर पर करने की अनुमति है लेकिन अधिकांश होटलों में नवंबर और दिसंबर के लिए बड़ी तादाद में बुकिंग और पूछताछ हो रही है। ऐसे लोग भी अब देश के पांच सितारा होटलों का रुख कर रहे हैं जिन्होंने पहले विदेश में शादी समारोह आयोजित करने की योजना बनाई थी।


खबरें और भी हैं