राष्ट्रीय
29-Jun-2023

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बकरीद की शुभकामनाएं यह हमें त्याग करूणा भाईचारे की याद दिलाता ईद अल अधा के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख नवाज अल अहमद अल जबेर अल सबा कुबैत के शासक शेख मिशल अल अहमद अल जबेर अल सबा कुबैत राज्य के क्राउन प्रिंस शेख अहमद नवाज अल अहमद अल सबा कुवैत के पीएम और कुवैत के लोगों को भारत की तरफ से ईद की बधाई दी। अपने निजी पत्र में पीएम मोदी ने बताया कि ईद उल अधा का पवित्र त्योहार भारत में लाखो मुसलमानों द्वारा मनाया जाता है। यह हमें त्याग करूणा भाईचारे की याद दिलाता है जो एक शांतिपूर्ण और समावेशी दुनिया के निर्माण के लिए आवश्यक है और जिसकी हम इच्छा रखते है। टाइटन पनडुब्बी का मलबा 6 दिन बाद महासागर से निकाला टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने गई टाइटन सबमरीन का मलबा 6 दिन बुधवार को मिल गया। इसे कई टुकड़ों में कनाडा के सेंट जॉन पोर्ट पर लाया गया। 18 जून को यह सबमरीन अटलांटिक महासागर में 12000 फीट नीचे गई थी। उसके बाद लापता हो गई। चार दिन बाद 22 जून को इसका मलबा टाइटैनिक जहाज से 1600 मीटर दूर मिला था। इसमें 4 टूरिस्ट और एक पायलट सवार था। राहुल मणिपुर रवाना दो दिन राहत कैंपों का दौरा करेंगे राज्य में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मणिपुर के लिए रवाना हो गए हैं। वे 29 और 30 जून को मणिपुर में रहेंगे। मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष ओकराम इबोबी सिंह ने कहा कि राहुल इंफाल और चुराचांदपुर में कई राहत शिविरों का दौरा करेंगे। साथ ही सिविल सोसाइटी के नेताओं सीनियर सिटीजन और कई नेताओं से भी मिलेंगे। मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है। हिंसा में अब तक 131 लोगों की मौत हो चुकी है। MP -राजस्थान समेत 23 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक देश भर में मानसून सामान्य से धीमी स्पीड से चल रहा है। अभी देश में 16 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि उत्तर-पश्चिमी राज्यों में सामान्य से 42% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। देश के पूर्वी मध्य उत्तर-पश्चिम व पश्चिमी राज्यों में 3 दिन मानसून सक्रिय रहने का अनुमान है। अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 23 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश के शिमला में बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।


खबरें और भी हैं