मनोरंजन
30-Aug-2023

जवान का गाना नॉट रमैया वस्तावैया रिलीज: नाइट क्लब में नयनतारा के साथ डांस करते दिखे शाहरुख शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का गाना नॉट रमैया वस्तावैया रिलीज हो गया है। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर भी ये गाना शेयर किया है। इस गाने में शाहरुख ने ब्लैक आउटफिट और सनग्लासेस के साथ अपना सिग्नेचर पोज भी करके दिखाया है। गाने में शाहरुख फिल्म दिल से के गाने छैयां-छैयां और थलापति विजय का हुक स्टेप भी किया है। जिस डिपो पर कभी खुद कंडक्टर थे वहीं पहुंचे रजनीकांत साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अलग-अलग जगहों का टूर कर रहे हैं। मंगलवार को वे बेंगलुरु बस डिपो पर सरप्राइज विजिट देने पहुंचे। उनकी इस विजिट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो में अपने चहेते सुपरस्टार को अचानक अपने बीच पाकर उनके फैंस खुश नजर आ रहे हैं। रजनी की इस सरप्राइज विजिट से डिपो कर्मचारी भी चौंक गए सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में जहां कुछ लोग रजनी के पैर छूते नजर आ रहे हैं। वहीं रजनी सभी का हाथ जोड़कर धन्यवाद कर रहे हैं। शाहरुख ने सनी को फोन पर बधाई दी ऐसा लगता है कि सनी देओल और शाहरुख खान की सालों पुरानी दुश्मनी खत्म हो गई है। शाहरुख खान ने गदर-2 देखने से पहले सनी देओल को फोन किया था। उन्होंने फोन पर सनी की काफी तारीफ की। शाहरुख की पत्नी गौरी और बेटे आर्यन ने भी उनसे बात की। यह खुलासा खुद सनी देओल ने किया है सनी के मुताबिक शाहरुख ने उन्हें फोन किया और कहा कि आप यह सक्सेस डिजर्व करते हैं। जाहिर है कि 1993 में रिलीज हुई फिल्म डर के बाद दोनों में तल्खी हो गई थी। फिल्म में शाहरुख ने सनी के किरदार को ओवरशैडो कर दिया था। यह बात सनी को रास नहीं आई। इसके बाद से ही दोनों के बीच संबंध खराब हो गए। रानी मुखर्जी बोलीं- मेरे पति बोरिंग हैं रानी मुखर्जी ने हाल ही में पति आदित्य चोपड़ा के साथ अपनी बॉन्डिंग और रिश्ते के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि आदित्य बोरिंग इंसान हैं लेकिन वह उनकी जिंदगी में स्पार्क लेकर आती हैं। रानी ने माना कि वह लाइमलाइट से दूर अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना ज्यादा पसंद करती थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि समय के साथ उनका और आदित्य चोपड़ा का रिश्ता कैसे और भी ज्यादा खूबसूरत होता गया। एक्ट्रेस ने अपनी सक्सेसफुल मैरिड लाइफ के बारे में खुलकर बात की।


खबरें और भी हैं