क्षेत्रीय
19-Jul-2023

पुलिस को अवैध मादक पदार्थ कफ सिरप की बड़ी खेप पकडऩे में मिली सफलता आवलाझरी डोंगरिया में यातायात पुलिस ने की वाहनो की चेकिंग ट्रेनो की लेटलतीफी का किया जाये निराकरण जिले के बैहर व मलाजखंड क्षेत्र में नशीली दवाईयों की अवैध रूप से बिक्री व नशा करने की शिकायत पुलिस को करीब एक-दो माह से मिली रही थी। जिस पर मलाजखंड व बैहर पुलिस को अवैध मादक पदार्थ कप सिरप की बड़ी खेप व आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली है पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये करीब १४७७ शीशी कीमती लगभग ढाई लाख रूपये की जप्त की है वहीं आरोपियों से पूछताछ पर उनकी निशानदेही पर शहर के तीन मेडिकल दुकानों में बुधवार को जांच की गई। शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से संचालन व सडक दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिये पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना यातायात को आदेशित किया गया कि वर्तमान मे स्कूल एवं कॉलेज अभी खुले है स्कूल एवं कॉलेज मे पढने वाले छात्र छात्राये बिना ड्रायबिंग लायसेंस के वाहन से घर से स्कूल कालेज आना जाना कर रहे है। जिससे के अप्रिय घटना घटित हो सकती है जो पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नगर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन मे आंवलाझरी तिराहेडोगरिया वारासिवनी रोड पर सरप्राईज चैकिंग लगाई गई जिसमे सरदार पटेल कॉलेज ग्रेसियस कॉलेज सतपुडा आई टी आई कॉलेज बी एड कॉलेजए एस एस कॉलेज के करीब १०० छात्र छात्रो को चैक किया गया बालाघाट से गोंदिया.जबलपुर और नागपुर के बीच चल रही ट्रेनो की लेटलतीफी की आवाज रेलवे सलाहकार समिति सदस्य की पहली ही बैठक में सुनाई दी। सभी सदस्यों ने एक स्वर में गोंदिया पहुंचने और गोंदिया से ट्रेनो के देरी से बालाघाट पहुंचने के कारण गंतव्य तक पहुंचने में हो रही देरी से नागरिकों को हो रही असुविधा की लगातार मिल रही रेलयात्रियों की शिकायतों पर रेलवे अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करवाया गया। नवगठित रेलवे सलाहकार समिति की बैठक रेलवे स्टेशन में आहूत की गई। नवगठित रेलवे सलाहकार समिति के नवनियुक्त सदस्यों का रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने पुष्पहार से स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ विनोद मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर एवं विजय डावर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को सायवर एवं मोबाईल गुम होने की शिकायतों पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में सायबर सेल बालाघाट तथा सायबर नोडल थाना कोतवाली बालाघाट द्वारा पिछले कुछ समय में चोरी गये विभिन्न कंपनियों के २२ लाख के १२३ मोबाईल पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आमजनों को वापस किये गये। बालाघाट पुलिस द्वारा सभी से अपील की जाती हैं कि अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सम्भालकर रखें एवं किसी भी प्रकार के ऑन लाईन फ्रॉड के झांसे में न आये। हाल ही में जिला कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के द्वारा जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में दसवीं कक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम गिरते हुए नजर आने पर ३० अंक से नीचे आए हुए स्कूली परिणाम को लेकर उस स्कूल के प्रधान पाठक प्राचार्य और शिक्षकों पर आवश्यक कार्रवाई की गई हैं तहसील मुख्यालय में स्थित उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर पहुचकर जिला कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्र के द्वारा गिरते परीक्षा परिणामो और घटती दर्ज संख्या को लेकर आवश्यक समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी उपाध्याय तहसीलदार पूर्णिमा भगत. मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रुति चौधरी. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जी एस टेकाम उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य अनीता तारन एवं स्कूल में पदस्थ शिक्षक व शिक्षिकाओ की उपस्थिति रही. वही जिला कलेक्टर द्वारा भविष्य में बोर्ड कक्षाओं के अच्छे परिणाम एवं शैक्षणिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.


खबरें और भी हैं